ETV Bharat / state

कांग्रेस पर बरसी किसान यूनियन, चढूनी बोले- जब किसानों के सिर फूटे तब कहां थे राहुल गांधी - राहुल गांधी ट्रैक्टर रैली हरियाणा

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा है कि आजकल पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन जोरों पर है, इसलिए राहुल गांधी यहां आ रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्यों राहुल गांधी पूरे देश में ये यात्रा नहीं निकाल रहे हैं?

gurnam singh chaduni statement on rahul gandhi tractor rally
जब किसानों के सिर फूटे तब कहां थे राहुल गांधी-चढूनी
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 5:33 PM IST

रोहतक: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी ने बीते दिनों हरियाणा और पंजाब में प्रदर्शन किया. इसके तहत राहुल गांधी ने ट्रैक्टर यात्रा निकाली, लेकिन किसानों के हित का दावा करने वाली कांग्रेस की ये ट्रैक्टर यात्रा किसान संगठनों को ही रास नहीं आ रही है. पहले बीजेपी तो अब भारतीय किसान यूनियन ने भी राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा पर सवाल उठाए हैं.

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा है कि आजकल पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन जोरों पर है, इसलिए राहुल गांधी यहां आ रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्यों राहुल गांधी पूरे देश में ये यात्रा नहीं निकाल रहे हैं?

चढूनी बोले- जब किसानों के सिर फूटे तब कहां थे राहुल गांधी

गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि राजनीति करने वाले राजनीति करने आते हैं. उन्हें किसान और आम जनता से कोई वास्ता नहीं है. अगर राहुल गांधी किसान हितेषी हैं तो वो पूरे देश मे जाएं. उन्होंने कहा कि अभी राहुल गांधी ने ये भी साफ नहीं किया है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद कृषि कानूनों को रद्द किया जाएगा.

ये भी पढ़िए: सुपर 100 के तहत खोले जाएंगे 2 और नए सेंटर- सीएम मनोहर लाल

चढूनी ने आगे कहा कि ये आंदोलन 5 जून से शुरू हुआ था, लेकिन तब कोई नही आया. अब जब किसानों की हड्डी और सिर फूट चुके हैं तो अब राजनेता भी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को पूरे देश मे फैलाने की तैयारी है. इसके लिए 8 और 9 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में अन्य किसान संगठनों से साथ बैठक की जाएगी और रणनीति तय की जाएगी कि इस आंदोलन को पूरे देश मे कैसे फैलाया जा सकता है.

रोहतक: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी ने बीते दिनों हरियाणा और पंजाब में प्रदर्शन किया. इसके तहत राहुल गांधी ने ट्रैक्टर यात्रा निकाली, लेकिन किसानों के हित का दावा करने वाली कांग्रेस की ये ट्रैक्टर यात्रा किसान संगठनों को ही रास नहीं आ रही है. पहले बीजेपी तो अब भारतीय किसान यूनियन ने भी राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा पर सवाल उठाए हैं.

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा है कि आजकल पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन जोरों पर है, इसलिए राहुल गांधी यहां आ रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्यों राहुल गांधी पूरे देश में ये यात्रा नहीं निकाल रहे हैं?

चढूनी बोले- जब किसानों के सिर फूटे तब कहां थे राहुल गांधी

गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि राजनीति करने वाले राजनीति करने आते हैं. उन्हें किसान और आम जनता से कोई वास्ता नहीं है. अगर राहुल गांधी किसान हितेषी हैं तो वो पूरे देश मे जाएं. उन्होंने कहा कि अभी राहुल गांधी ने ये भी साफ नहीं किया है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद कृषि कानूनों को रद्द किया जाएगा.

ये भी पढ़िए: सुपर 100 के तहत खोले जाएंगे 2 और नए सेंटर- सीएम मनोहर लाल

चढूनी ने आगे कहा कि ये आंदोलन 5 जून से शुरू हुआ था, लेकिन तब कोई नही आया. अब जब किसानों की हड्डी और सिर फूट चुके हैं तो अब राजनेता भी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को पूरे देश मे फैलाने की तैयारी है. इसके लिए 8 और 9 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में अन्य किसान संगठनों से साथ बैठक की जाएगी और रणनीति तय की जाएगी कि इस आंदोलन को पूरे देश मे कैसे फैलाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.