रोहतक: साध्वी यौन शोषण मामले में सुनारियां जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे बाबा राम रहीम को कोरोना की आशंका के चलते भारी सुरक्षा के बीच पीजीआई में भर्ती कराया गया है. बाबा को पीजीआई में लाने से पहले सुनारियां जेल से लेकर पीजीआई तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था और बाबा राम रहीम को स्पेशल वार्ड में रखा गया है.
जेल अधिकारियों ने इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि पीजीआई में बाबा की कोरोना की जांच भी की गई है, हालांकि अभी रिपोर्ट नहीं आई है. बाबा राम रहीम पहले से ही शुगर और बीपी के मरीज है और वो लगातार दवाईयां ले रहें है. बुधवार देर शाम तक बाबा के स्वास्थ्य की जांच चल रही थी और डाक्टरों की विशेष उनके ईलाज में जुटी है.
ये भी पढ़ें: मुश्किल में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' वाली बबीता जी, हांसी पुलिस में की गई शिकायत
आपको बता दें कि रोहतक की सुनारियां जेल में पिछले कुछ दिनों में काफी कैदी कोरोना पॉडिटिव पाए गए हैं जिससे ये आशंका जताई जा रही है की राम रहीम कोरोना की चपेट में न आ गया हो. राम रहीम को बेचैनी सी महसूस हो रही थी इसलिए उन्हें तुरंत पीजीआई लाया गया है.
वहीं लोगों को पता न चले इसके लिए पुलिस एम्बुलेंस को बड़ी सावधानी से पीजीआई तक लेकर आई और उसके आगे-पीछे पुलिस की जिपसी तैनात रही. वहीं मीडिया को भी पुलिस ने कवरेज करने से रोका और फिलहाल कोई भी प्रशासनिक अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.