रोहतक: शहर में आयोजित 3 दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव का रविवार को समापन हो गया. समापन समारोह में पहुंच सांसद अरविंद शर्मा ने बताया कि रेप जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार हर संभव कदम उठाने की तैयारी में है. जिससे इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.
फास्टट्रैक कोर्ट के माध्यम से होगा न्याय
उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही सभी जगहों पर फास्टट्रैक कोर्ट का निर्माण करेंगी. जिससे रेप जैसी घटनाओं के दोषियों को जल्द-से-जल्द सजा दी जा सके.
'हैदराबाद की घटना को लेकर गंभीर है सरकार'
सांसद अरविंद शर्मा के अनुसार केंद्र सरकार हैदराबाद जैसी घटनाओं को लेकर काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि जिस तरह महामहिम राष्ट्रपति ने दया याचिका को लेकर चिंता जताई है. उसे लेकर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और जल्द ही कानून इससे संबंधित कानून बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:विधायक कृष्ण मिड्ढा ने किया अटल पार्क के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण, मिली खामियां
विपक्ष पर साधा निशाना
वहीं विपक्ष के सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि पूरे देश में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है. लेकिन विपक्ष को ये पहिया हमेशा कम चलता हुआ दिखाई देता. इसलिए उनके आरोप निराधार हैं, जहां तक प्रदेश की बात है तो हरियाणा में भी विकास के कामों में कोई कमी नहीं है.
सांसद अरविंद शर्मा ने लोकसभा में अपने द्वारा उठाए गए साइबर क्राइम के मुद्दे को लेकर कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया व ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बढ़ रहा है. उससे साइबर क्राइम में बढ़ोतरी हुई है, इसके कई उदाहरण भी सामने आए हैं. इस तरह के क्राइम को रोकने के लिए सरकार आईटी एक्ट को और मजबूत किया जाएगा. लेकिन लोगों को इस तरह के क्राइम को रोकने के लिए सजग रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:धर्मनगरी में 18 हजार बच्चों ने किया वैश्विक गीता का पाठ, सीएम भी रहे मौजूद