रोहतकः निजी अस्पताल में मृतक महिला के कानों से सोने की बालियां (stealing gold earrings in rohtak) चोरी होने की खबर सामने आई है. शहर के दुर्गा भवन मंदिर के नजदीक ऑक्सीजन हॉस्पिटल की ये घटना बताई जा रही है. मृतका के पोते ने अस्पताल प्रबंधन को भी अवगत कराया है. साथ ही पुलिस स्टेशन में भी इसकी शिकायत दी गई. बताया जा रहा है कि मामले में जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो रोहतक एसपी को लिखित में शिकायत दी गई.
एसपी के आदेश पर 13 दिन बाद सिटी पुलिस ने हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि इंदिरा कॉलोनी निवासी सौरभ गुप्ता एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है. 3 नवंबर को उसकी 82 वर्षीय दादी शकुंतला की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. जिसके चलते उसे दुर्गा भवन के नजदीक ऑक्सीजन हॉस्पिटल (rohtak private hospital) में भर्ती कराया गया था. शकुंतला को जिस समय भर्ती कराया गया था तब उसके कानों में सोने की बालियां थी.
ये भी पढ़ें- Shraddha murder case: दिल्ली पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, गुरुग्राम से 1 काला बैग बरामद
4 नवंबर की सुबह शकुंतला का निधन हो गया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए शव को पॉलीथिन से बाहर निकाला तो कानों में सोने की बालियां नहीं मिली. इसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधन को इस बारे में अवगत कराया गया. हॉस्पिटल प्रबंधन ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत देने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. सौरभ गुप्ता ने एसपी उदय सिंह मीना से मुलाकात की.एसपी के आदेश के बाद सिटी पुलिस स्टेशन में हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत केस दर्ज कर लिया गया.