रोहतक: जिले के सिंहपुरा कलां गांव से बीए प्रथम वर्ष की छात्रा के अपहरण की सूचना ने रोहतक पुलिस की मशक्कत करा दी. दरअसल, पुलिस कंट्रोल रूम रोहतक को छात्रा के अपहरण की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को पता चला कि छात्रा अपनी मर्जी से बाइक पर 2 युवकों के साथ गई हैं. जानकारी के अनुसार रोहतक के सिंहपुरा कलां गांव की 20 वर्षीय छात्रा महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ती है.
गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह अपनी बहन के साथ घर की छत पर मौजूद थी. जब दोनों बहनें छत से नीचे आई, उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक घर के सामने पहुंचे. उनमें से एक युवक ने युवती को इशारा कर बाहर बुला लिया. इसके बाद युवती उन दोनों युवकों के साथ बाइक पर बैठकर जींद रोड की ओर चली गई. इस पर युवती की मां, भाई और बहन ने उनका पीछा भी किया, लेकिन तब तक वो बहुत दूर निकल चुके थे.
इसके बाद युवती के पिता ने पुलिस कंट्रोल रूम रोहतक को बेटी के अपहरण की सूचना दे दी. इस सूचना पर बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम मौके पर पहुंची और पिता के बयान दर्ज किए. जांच में पुलिस टीम को पता चला कि युवती अपनी मर्जी से ही उन युवकों के साथ मोटरसाइकिल पर गई है. उधर, रोहतक के लाहली गांव से युवती लापता होने का मामला सामने आया है.
पढ़ें: कैथल में मृतक के नाम पर खुलवाया खाता, 15 लाख रुपये तक किया लेनदेन, ऐसे हुआ खुलासा
कलानौर पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में केस दर्ज किया है. पीजीआईएमएस में कार्यरत लाहली निवासी व्यक्ति ने इस संबंध में केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि जब वे ड्यूटी पर थे, उस दौरान उनकी 18 वर्षीय बेटी बिना किसी को बताए, घर से चली गई. परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा, तो उन्होंने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी.