रोहतक: महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय (Maharani Kishori Jat Girls College) की किडनैप की गई छात्रा (girl kidnapped in rohtak) को पुलिस ने शनिवार को सकुशल बरामद कर लिया है. इससे पहले सुबह छात्रा के परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया था. छात्रा चरखी दादरी जिले के एक गांव की रहने वाली है. वह महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है.
इस सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने युवती को सकुशल खोज निकाला और परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार छात्रा अपने गांव से शुक्रवार सुबह परीक्षा देने के लिए अपनी 2 सहेलियों के साथ कॉलेज आई थी. जब वह कॉलेज के गेट के बाहर पहुंची, तभी एक कार वहां आकर रुकी. जिसके अंदर से 3 युवक उतरे. उनमें से एक युवक के पास पिस्तौल थी. इसके बाद वे छात्रा का अपहरण कर ले गए.
पढ़ें: फरीदाबाद पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर गिरोह, 2 चोरों ने तीन महीने में चुराई 6 बाइक
छात्रा की सहेली ने उसके पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी. जिस पर वे रोहतक पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. एसपी उदय सिंह मीना ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया था. एसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है. आरोपी युवती के जानकार ही थे.
पढ़ें: रेवाड़ी में फ्लाइओवर से गिरकर युवक की मौत, कार का शीशा साफ करते समय वाहन ने मारी टक्कर
युवती के परिजन व ग्रामीण शनिवार सुबह रोहतक पहुंचे और उन्होंने एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए. परिजनों का कहना था कि पुलिस उन्हें कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रही है. मौके पर पहुंचे सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के एसएचओ हरपाल सिंह ने परिजनों को बताया कि छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है. इसके बाद परिजन वहां से चले गए.