रोहतक: रोहतक में कॉलेज छात्रा के अपहरण (girl kidnapped in rohtak) मामले में नया मोड़ आ गया है. अपहरण के आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर अपहरण से इनकार करते हुए छात्रा को अपनी गर्ल फ्रेंड बताया है. वहीं पुलिस जांच में एक तरफा प्यार के चलते छात्रा के अपहरण की बात सामने आई है. पुलिस (Civil Line Police Station Rohtak) आरोपी छात्र की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. वहीं मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयान में छात्रा ने आरोपी को जानने की बात तो स्वीकार किया लेकिन उसने कहा कि उसका अपहरण किया गया था.
सोशल मीडिया पर आरोपी का वीडियो: रोहतक में महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की छात्रा के अपहरण के मुख्य आरोपी अंशुल चहल ने रविवार को सोशल मीडिया पर पूरे घटनाक्रम से जुड़ी 58 सेकेंड का एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें उसने छात्रा के अपहरण से इंकार करते हुए छात्रा को गर्ल फ्रेंड बताया है. आरोपी ने कहा कि उसने इस बारे में छात्रा के पिता व उसके परिजनों से कई बार मिलने की कोशिश की, लेकिन छात्रा के पिता ने शादी कराने से इंकार कर दिया. जबकि छात्रा उससे शादी करने को तैयार है, लेकिन वह इस समय परिजनों के दबाव में है. अंशुल का कहना है कि उसने छात्रा के पिता से कई बार मिन्नत की है लेकिन वो नहीं माने और उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है.
आरोपी के संभावित ठिकानों पर पुलिस की दबिश: अंशुल चहल अभी पुलिस पकड़ से बाहर है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है. इस मामले में पुलिस छात्रा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर चुकी है. मुख्य आरोपी के 2 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छात्रा के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए हैं, जिसमें छात्रा ने कहा कि वह अंशुल को जानती थी लेकिन उसका जबरन अपहरण किया गया है.
पढ़ें: हरियाणा में प्रेमिका के पति की हत्या: प्रेमी ने कबूला जुर्म, कहा- शराब में नशे की गोलियां देकर मारा
आरोपी के दो साथी रिमांड पर: पुलिस टीम ने शनिवार को छात्रा को रोहतक-पानीपत मार्ग पर ब्राह्मणवास गांव के नजदीक एक कार से सकुशल बरामद कर लिया था. पुलिस ने कार में सवार हनुमान कॉलोनी निवासी अमन व गरनावठी निवासी देव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता हनुमान कॉलोनी का अंशुल चहल है, जो छात्रा से एक तरफा प्यार करता है. वह उससे शादी करना चाहता था.
पुलिस से बचने के लिए शहर-शहर भागे आरोपी: सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के एसएचओ हरपाल सिंह ने बताया कि अंशुल अपने साथियों के साथ छात्रा को दिल्ली, हरिद्वार और चंडीगढ़ भी लेकर गया था. अपहरण की वारदात से एक दिन पहले अंशुल ने इसकी योजना बनाई थी. वह अमन व देव के साथ कार में सवार होकर महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के गेट के सामने पहुंचा और पिस्तौल से धमकाकर छात्रा का अपहरण कर लिया.
अपहरण के बाद वह पहले सोनीपत गया और वहां पर कार बदल ली. इस बीच छात्रा के अपहरण की सूचना पर हड़कंप मच गया और रोहतक पुलिस की कई टीम अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई. ऐसे में अंशुल सोनीपत से दिल्ली और फिर हरिद्वार पहुंच गए. हरिद्वार में छिपने का कोई ठिकाना न मिलने पर वे चंडीगढ़ आ गए. चंडीगढ़ में भी पकड़े जाने के डर से वह करनाल आ गए. अंशुल करनाल में ही कार से उतर गया जबकि अमन व देव छात्रा को लेकर रोहतक की ओर चले गए. इस बीच रोहतक पुलिस को कार की लोकेशन मिल गई और पुलिस ने इन्हें ब्राह्मणवास के पास पकड़ लिया.
पढ़ें: रोहतक में कॉलेज के बाहर से छात्रा का अपहरण, परिजनों ने एसपी ऑफिस पर किया प्रदर्शन
यह था मामला: चरखी दादरी जिले के एक गांव की छात्रा रोहतक के महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है. वह रोजाना महाविद्यालय में पढ़ाई के लिए गांव से आती है. वह 16 दिसंबर को अपनी दो सहेलियों के साथ परीक्षा देने के लिए आई थी. उस दौरान आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर छात्रा का अपहरण कर ले गए थे. इनमें से एक युवक के पास पिस्तौल भी थी. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में इस संबंध में अपहरण का केस दर्ज किया गया है. एसपी उदय सिंह मीना ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों का गठन किया है.