रोहतक : जिले के देव कॉलोनी में साइबर क्राइम का मामला सामने आया (Girl CHEATED IN ROHTAK) है. दरअसल मोबाइल फोन पर आए एक एसएमएस और फिर व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत के झांसे में आकर एक युवती अपने ही एक लाख 43 हजार 295 रूपये गंवा बैठी. अब वह पुलिस के चक्कर काट रही है. पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.
देव कालोनी की रहने वाली आरजू के मोबाइल फोन पर एक जनवरी को एक मैसेज आया. इसमें एक कंपनी का जिक्र करते हुए कहा गया कि नए साल पर वह पार्ट टाइम जॉब के लिए चुनी गई है. इसके जरिए वह रोजाना 20 हजार रूपए तक कमा सकती है. इसके बाद आरजू ने दिए गए व्हाट्सऐप नंबर पर कॉल कर बातचीत की. इसके बाद उसे रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया. इस युवती ने दो सौ रुपये के साथ रजिस्ट्रेशन कर लिया. इसके बाद लड़की के पास चार सौ 18 रुपये वापस आ गए.
इसके बाद आरजू ने उस नंबर पर हुई बातचीत के आधार पर और पैसे लगाने शुरू कर दिए. आरजू ने लालच में आकर 2 जनवरी व 3 जनवरी को अलग-अलग समय में 2 बैंक अकाउंट के जरिए कुल एक लाख 43 हजार 295 रुपये लगा दिए. लेकिन इस बार कोई भी राशि वापस नहीं आई. कई बार दिए गए व्हाट्सऐप नंबर पर कॉल व मैसेज भेजे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद वो पुलिस को पास पहुंची. पीजीआईएमएस थाने की पुलिस ने उसकी शिकायत पर आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में जस्ट डायल से ठगी: 21 राज्यों में साइबर ठगी करने वाले गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP