ETV Bharat / state

रोहतक में महिला डॉक्टर के नाम पर 70 लाख का लोन लेने का मामला, पुलिस ने एक और आरोपी को दिल्ली से दबोचा - rohtak news update

रोहतक पुलिस ने फर्जी तरीके से महिला डॉक्टर का बैंक में अकाउंट खुलवाकर 70 लाख रुपए का लोन लेने के मामले में एक और आरोपी (fraud accused arrested in rohtak) पकड़ा है. यह आरोपी बैंक कर्मचारियों और अन्य आरोपियों के बीच मध्यस्थ का काम करता था.

fraud accused arrested in rohtak
रोहतक में महिला डॉक्टर के नाम पर 70 लाख का लोन लेने का मामला
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 6:27 PM IST

रोहतक: अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम ने महिला डॉक्टर के आधार कार्ड व पैन कार्ड का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर बैंक में अकाउंट खुलवाकर करीब 70 लाख रुपए का लोन लेने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस इससे पहले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. गिरोह के सदस्य इस महिला डॉक्टर के अलावा 7 अन्य डॉक्टरों को टारगेट कर बैंक से करीब 4 करोड़ रुपए का लोन ले चुके हैं.

जानकारी के अनुसार सुभाष नगर रोहतक की महिला चिकित्सक डॉ. पूर्णिमा को 23 दिसंबर 2021 को इनकम टैक्स फाइल करते समय पता चला कि उसके नाम से एक्सिस बैंक में भी अकाउंट खुला हुआ है. जांच में सामने आया कि सेक्टर-1 की मार्केट स्थित बैंक में उसके आधार कार्ड व पैन कार्ड से फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर अकाउंट खोला गया है, जिस पर लोन भी लिया गया है. इसके साथ ही कई अन्य बैंक व फाइनेंस कंपनियों से भी उसके नाम पर लोन लिया गया है. इस प्रकार करीब 70 लाख रुपए का लोन लिया गया है.

पढ़ें : Panipat Crime News: खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

इस पर महिला डॉक्टर ने अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 201, 204 के तहत केस दर्ज कराया था. एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि रोहतक में महिला डॉक्टर से धोखाधड़ी के मामले में पुलिस टीम ने दिल्ली के बुराड़ी निवासी आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें : हरियाणा DGP पीके अग्रवाल को कोर्ट की अवमानना का नोटिस, पानीपत के याचिकाकर्ता ने फाइल किया था केस

इस मामले में पुलिस इससे पहले 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. जांच में सामने आया कि गिरोह के सदस्यों ने 8 डॉक्टरों को टारगेट कर उनके फर्जी कागजात से बैंक कर्मियों की सांठ गांठ से बैंक अकाउंट खुलवाए थे और फिर करीब 4 करोड़ रुपए का लोन ले लिया था. एसएचओ ने बताया कि अब पकड़ा गया आरोपी राहुल बैंक कर्मचारियों और बाकी आरोपियों के बीच मध्यस्थ का काम करता था.

रोहतक: अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम ने महिला डॉक्टर के आधार कार्ड व पैन कार्ड का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर बैंक में अकाउंट खुलवाकर करीब 70 लाख रुपए का लोन लेने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस इससे पहले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. गिरोह के सदस्य इस महिला डॉक्टर के अलावा 7 अन्य डॉक्टरों को टारगेट कर बैंक से करीब 4 करोड़ रुपए का लोन ले चुके हैं.

जानकारी के अनुसार सुभाष नगर रोहतक की महिला चिकित्सक डॉ. पूर्णिमा को 23 दिसंबर 2021 को इनकम टैक्स फाइल करते समय पता चला कि उसके नाम से एक्सिस बैंक में भी अकाउंट खुला हुआ है. जांच में सामने आया कि सेक्टर-1 की मार्केट स्थित बैंक में उसके आधार कार्ड व पैन कार्ड से फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर अकाउंट खोला गया है, जिस पर लोन भी लिया गया है. इसके साथ ही कई अन्य बैंक व फाइनेंस कंपनियों से भी उसके नाम पर लोन लिया गया है. इस प्रकार करीब 70 लाख रुपए का लोन लिया गया है.

पढ़ें : Panipat Crime News: खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

इस पर महिला डॉक्टर ने अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 201, 204 के तहत केस दर्ज कराया था. एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि रोहतक में महिला डॉक्टर से धोखाधड़ी के मामले में पुलिस टीम ने दिल्ली के बुराड़ी निवासी आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें : हरियाणा DGP पीके अग्रवाल को कोर्ट की अवमानना का नोटिस, पानीपत के याचिकाकर्ता ने फाइल किया था केस

इस मामले में पुलिस इससे पहले 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. जांच में सामने आया कि गिरोह के सदस्यों ने 8 डॉक्टरों को टारगेट कर उनके फर्जी कागजात से बैंक कर्मियों की सांठ गांठ से बैंक अकाउंट खुलवाए थे और फिर करीब 4 करोड़ रुपए का लोन ले लिया था. एसएचओ ने बताया कि अब पकड़ा गया आरोपी राहुल बैंक कर्मचारियों और बाकी आरोपियों के बीच मध्यस्थ का काम करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.