रोहतक: जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 4 युवती (Four girls missing in Rohtak) घर से लापता हो गई है. जिसमे से एक युवती घर अपने घर से 7 हजार रूपए, बैंक की पास बुक और प्रमाण पत्र भी साथ ले गई है. पुलिस ने मंगलवार को इस संदर्भ में अलग-अलग केस दर्ज कर चारों युवतियों की तलाश शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के हसनगढ़ गांव की 20 वर्षीय युवती सीमा घर में अकेली थी. सीमा के पिता और माता पशुओं को चारा डालने के लिए खेत गए हुए थे.
जब दोनों घर लौटे तो घर का दरवाजा बंद मिला लेकिन सीमा घर में नहीं थी. आसपास के इलाकों और रिश्तेदारियों के यहां भी तलाश किया गया पर कोई सुराग हाथ नहीं लगा पाया. परिजनों ने बताया कि सीमा की दसवीं व बारहवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, बैंक की पास बुक और अलमारी में रखे हुए 7 हजार रूपए नहीं गायब मिले. सांपला पुलिस ने पिता की लिखित शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है.
दूसरे मामले में यूपी की रहने वाली युवती रोहतक के जनता कालोनी से लापता हो गई है. पुलिस जानकारी के अनुसार यूपी के महाराजगंज की रहने वाली 19 साल की रेणु 16 फरवरी को जनता कालोनी स्थित घर से सब्जी मंडी में सामान लेने के लिए गई थी. लेकिन घर नहीं लौटी. रेणु की 8 माह पहले ही शादी हुई थी. परिजनों हर संभव जगह और रिश्तेदारों में तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. रेणु की मां कुसुम ने शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन में इस संबंध शिकायत कराई है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: खरखौदा और सैदपुर गांव से लापता हुई दो युवतियां
तीसरे मामले में जनता कालोनी के नामदेव मंदिर के सामने रहने वाली 20 वर्षीय प्रियंका लापता हो गई है. प्रियंका आईटीआई की छात्रा है. परिजनों के मुताबिक प्रियंका आईटीआई में अपने कागजात जमा कराने के लिए गयी थी. लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी. परिजनों के हर स्तर पर तलाश की कोई सुराग नहीं लग पाया. जिसके बाद परिजनों ने शिवाजी पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है.
वहीं चौथे मामले में पानीपत के बुआना लाखू निवासी 18 वर्षीय अंजलि रोहतक के शीला बाईपास चौक के नजदीक एक निजी संस्थान में कोचिंग से लापता हो गई. परिजनों के मुताबिक 21 फरवरी को वह घर से कोचिंग के नाम पर आई थी. लेकिन कोचिंग के बाद घर नहीं लौटी. परिजनों की लिखित शिकायत पर अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP