रोहतक: कोविड-19 को लेकर लगाए गए ठीकरी पहरे के विवाद में रोहतक के भालोट गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक बलियाना गांव का रहने वाला है, जो कि पूर्व सरपंच का भाई है. हत्या का आरोप बलियाना गांव के ही युवकों पर लगा है.
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने मृतक के घर के बाहर हवाई फायरिंग भी की. जिसका वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
दरअसल, बलियाना गांव का रहने वाला सतपाल भालोट गांव के बस अड्डे पर खड़ा था. जहां पर दो बाइक सवारों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसके चलते सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रोहतक पीजीआई ले जाया गया, जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सतपाल बलियाना गांव के पूर्व सरपंच योगानंद का भाई है. बताया जा रहा है कि कोविड-19 के चलते बलियाना गांव में ठीकरी पहरे को लेकर मृतक और हत्या के आरोपियों के बीच विवाद हुआ था. इसी वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़िए: भिवानी: फाइनेंसर्स के दबाव में आकर बुक सेलर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
घटना की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. ये भी बताया जा रहा है कि पुलिस को इस हत्याकांड से जुड़ा एक युवक घायल अवस्था में मिला है, जिसका नाम विकास है. उसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करा दिया गया है. ठीक होने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी.