रोहतक: पत्नी से हुई कहासुनी को लेकर 5 युवकों ने खेत मे पानी लगा रहे युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने घटना के 24 घंटे में आरोपियों को पकड़ते हुए मामले का खुलासा किया है. घटना को अंजाम देने से पहले जमकर शराब पी गई है. उसके बाद लाठी डंडों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस अब पांचों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेगी, ताकि मामले की ओर जांच की जा सके.
गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात खेत में पानी लगाने गए लाढ़ौत गांव के 28 वर्षीय सुनील की हत्या कर दी गई थी. बाद में सुनील के भाई की शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और शनिवार को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
डीएसपी सज्जन सिंह ने मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि पांचों आरोपियों में से एक आरोपी की पत्नी का झगड़ा कल मृतक सुनील के साथ हुआ था, जिसको लेकर पांचों ने पहले शराब पी बाद में युवक की हत्या कर दी.
डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया की मौके पर पड़े लाठी डंडों से अंदाजा लगाया जा सकता था कि हत्या कैसी बेहरहमी से हुई है. उन्होंने कहा कि मृतक सुनील के भाई की शिकायत पर पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढे़ं- सोनीपत: रामनगर से युवक का शव बरामद, मुंह में मिला जमेट्री बॉक्स का प्रकार