रोहतक: रोहतक में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फायरिंग गांव मकडौली कलां के रहने वाले एक युवक पर की गई थी. वहीं पकड़े गए आरोपियों को सोमवार को पेश अदालत में किया गया है. वहीं मामले की गहनता से जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि पशुओं को तालाब पर पानी पिलाने गए युवक पर आरोपियों ने फायरिंग की थी, जिसके बाद गोली निशाने पर नहीं लगी तो पीड़ित लाठी लेकर आरोपियों के पीछे भागा. इसके बाद बताया जा रहा है कि आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि 25 मार्च 2023 को पुलिस को सूचना मिली कि गांव मकडौली कलां में गोली चली है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. गांव मकडौली के रहने वाले पीड़ित रणधीर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. प्रारंभिक जांच मे सामने आया है कि रणधीर खेती-बाड़ी का काम करता है. जानकारी के मुताबिक 25 मार्च को पीड़ित रणधीर अपनी भैंस को पानी पिलाने के लिए गांव के जोहड़ पर गया हुआ था.
यह भी पढ़ें-हरियाणा में बढ़ते क्राइम ग्राफ पर रोक लगाने में जुटा प्रशासन, ऑपरेशन आक्रमण 5 के तहत अपराधियों पर शिकंजा
शाम के करीब 4 बजे थे, जब योगेश उर्फ योगी बाबा अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीड़ित के पास आया था. योगेश ने मोटरसाइकिल खड़ी कर पिस्तौल निकालकर जान से मारने की नीयत से रणधीर पर सीधा फायर कर दिया. गोली रण्धीर के पैर के पास से निकल गई. शिकायत के मुताबिक योगेश दूसरी गोली डालने लगा तो रण्धीर लाठी सहित उनके पीछे भागा. तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गये.
मामले की जांच स. उप. निरीक्षक राकेश द्वारा अमल में लाई गई. जांच 26 मार्च को पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी योगेश उर्फ योगी बाबा, सचिन निवासी गांव मकडौली कलां गौरव निवासी गांव काहनौन्दा जिला झज्जर हाल किरायेदार शास्त्री नगर लाढौत रोड रोहतक को गिरफ्तार किया गया है.