रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में कन्हेली गांव में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में 2 युवकों को गोली मारने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा ने बुधवार शाम को आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि 4 मार्च की रात को चरखी दादरी के मालपोस गांव का बलवान और बहु जमालपुर गांव का परमजीत कन्हेली गांव में गोली लगने से ये दोनों ही घायल हो गए थे.
उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज हुआ था. पुलिस जांच में सामने आया कि बलवान रात करीब 9 बजे कन्हेली गांव में कुलदीप के ऑफिस में आया हुआ था. वहां पर पहले से ही कन्हेली निवासी नागेंद्र उर्फ सटरा, रणवीर, भोला, प्रवीन, वजीर, सुभाष व परमजीत बैठे हुए थे. वे सभी बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान नागेंद्र उर्फ अटरा अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा और सभी को गालियां देने लगा.
बलवान ने नागेंद्र को गाली देने से मना और वह उसे समझाते हुए ऑफिस से बाहर आ गया. तभी नागेंद्र ने पिस्तौल निकालकर बलवान को गोली मार दी. यह गोली बलवान के पेट से आर पार होते हुए साथ खड़े परमजीत के पेट में जा लगी. इसके बाद नागेंद्र जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. बलवान और परमजीत को घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया. एसपी उदय सिंह मीना ने इस मामले की जांच अपराध जांच शाखा प्रथम को सौंपी. शाखा प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी नागेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: शराब के नशे में धुत व्यक्ति को गाली देने से रोका, तो कर दी फायरिंग, 2 घायल