रोहतक: महिला पर फायरिंग करने के 3 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने महिला की हत्या करने के इरादे से उस पर फायरिंग की थी. हालांकि इस हमले में महिला बाल-बाल बच गई थी. इस वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने तकनीकी सहायता और साइबर टीम की मदद से आरोपियों को हरिद्वार से धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार मामला रोहतक जिला के सांघी गांव का है. जहां 21 अप्रैल की रात में मीनू को अपने घर की गली में कार के रुकने की आवाज सुनाई दी थी. आवाज सुनकर जब वह छत पर बने कमरे से बाहर आई तो गली में खड़ी कार के पास 4 युवक दिखाई दिए. इससे पहले कि मीनू कुछ समझ पाती, उन युवकों ने जान से मारने की नीयत से मीनू पर फायरिंग कर दी.
पढ़ें : पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ाने का आरोपी गिरफ्तार, 3 हाईवा ट्रक और JCB बरामद
वह अपना बचाव करते हुए छत पर लगी ग्रिल की आड़ में बैठ गई. इसके बाद वे युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. रोहतक सदर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मीनू की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 120बी, 506, 195ए और शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने रोहतक में फायरिंग के मामले की जांच अपराध जांच शाखा प्रथम को सौंपी थी.
पढ़ें : फरीदाबाद में दुष्कर्म का आरोपी 6 महीने बाद आगरा से गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा
शाखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनेश कुमार ने बताया कि जांच टीम ने इस वारदात में शामिल रहे सांघी गांव निवासी साहिल उर्फ छोटा, सचिन उर्फ चीनू और हरीश उर्फ हैप्पी को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रोहतक क्राइम ब्रांच की टीम ने साइबर टीम की मदद भी ली थी. जिसके आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई और उन्हें धर दबोचा. वारदात में शामिल सांघी निवासी साहिल उर्फ काली को पुलिस एक मई को ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं इस मामले में फरार चल रहे 3 अन्य आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.