रोहतक: वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बीजेपी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के नेताओं के साथ मीटिंग की. जिसमें राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, सुधा यादव और पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल राजेन्द्र सुहाग ने भी भाग लिया. इस बैठक में प्रदेश के जिला पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य बीजेपी के साथ ज्यादा से ज्यादा पूर्व सैनिकों को जोड़ना है.
इस मौके पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि बीजेपी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के नेताओं की बैठक हुई. जिसमें हरियाणा के सीएम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया गया. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पहली सरकार है जिसने सातवां वेतन लागू किया है. पिछली सरकार ने छठे वेतन को लटकाए रखा. उन्होंने कहा कि पंजाब में अभी तक छठा वेतन आयोग भी लागू नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें:कोई भी फसल खराब हुई हो, मुआवजा जरूर मिलेगा- कृषि मंत्री
किसानों की आत्महत्या की बात पर अभिमन्यु ने कहा कि किसानों की मौत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हरियाणा सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है. किसानों के आमदनी को बढ़ाने के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है. फसलों के बर्बाद होने पर हम उन्हें उचीत मुआवजा दे रहे हैं.
जीडीपी में गिरावट की बात पर अभिमन्यु ने कहा कि जीडीपी को लेकर विपक्ष भ्रम की स्थिति पैदा ना करे. आंकड़ो के विषय को समझने का प्रयास करना चाहिए. 2014 से अब भी ऑटो मोबाइल में वाहन बिक्री में व्रद्धि हुई है. अभी आर्थिक संकट जैसी कोई स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की जमीन खिसक चुकी है. इसलिए वो भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं.