रोहतक: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन शनिवार को 45वें दिन भी जारी रहा. 9वें दौर की बातचीत के बाद भी किसान संगठन के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच बातचीत नहीं हो पाई है.
शनिवार को रोहतक जिले के महम कस्बे के फरमाणा और बादशाहपुर गांव के किसान मनदीप ने किसानों की मांगों का समर्थन किया है. वो शनिवार को ट्रैक्टर चलाकर दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- 40 किलो का हल कंधे पर उठाकर दिल्ली कूच के लिए दौड़ रहे युवा किसान
उन्होंने ऐलान किया कि अगर किसानों की मांगों का समाधान नहीं हुआ और तीनों कृषि कानून वापस नहीं हुए तो वे 26 जनवरी से दिल्ली के राजपथ पर ही खेती शुरू कर देंगे. सहारण ने कहा कि जब किसान इन तीनों कृषि कानूनों को नहीं चाहते तो फिर केंद्र सरकार क्यों इन्हें लागू करने पर अड़ी हुई है.