ETV Bharat / state

रोहतक में रात को पराली जला रहे हैं किसान, डीसी मानने को नहीं तैयार

रात के अंधेरे में धड़ल्ले से किसान पराली जला रहे हैं और सुबह इसका असर साफ दिखाई दे रहा है. जबकि प्रशासनिक अधिकारी पराली जलान के दावों को इंकार कर रहे हैं.

Farmers are burning stubble in Rohtak at night
रोहतक में रात को पराली जला रहे हैं किसान
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 6:49 PM IST

रोहतक: किसान अब दिन में नही बल्कि रात के अंधेरे में बेखौफ पैराली जल रहे हैं. वहीं प्रसासनिक अधिकारी सैटेलाइट से नजर रखने के हवा-हवाई दावे कर रहे हैं. किसी को पता न चले इसलिए किसान रात के अंधेरे में पैराली जला रहे है, जिस वजह से सुबह चारों ओर धुंआ ही धुंआ फैल रहा है. जिस वजह से मॉर्निंग वॉक करने वालों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की शिकायतें आ रही है.

अभी तक पराली नहीं जलाई गई- डीसी

रोहतक डीसी का दावा है कि अभी तक इलाके में पैराली जलाई ही नहीं गई. पराली जलाने का एक भी मामला दर्ज नहीं है, जबकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे किसान पैराली जला रहे हैं. रात के अंधेरे में किसान धड़ल्ले से पैराली जला रहे हैं. जबकि प्रसाशनिक अधिकारी सैटेलाइट से चूल्हे की आग देखने का भी दावा कर रहे हैं, लेकिन प्रसाशन के सब दावे फैल साबित हो रहा हैं.

रोहतक में रात को पराली जला रहे हैं किसान, देखिए वीडियो

सांस के मरीजों के लिए बढ़ी परेशानी

पराली जलने की वजह से एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार और प्रसाशन के प्रदूषण रोकने के तमाम इंतजाम हवा हो रहे हैं. रात को जलाई गई पैराली का असर ये हो रहा है कि सुबह धुंआ फैल रहा है जो बुज़ुर्ग, बच्चे और सांस के मरीजों के लिए काफी खतरनाक है. वहीं किसान भी पैराली जलाने से बाज नहीं आ रहे, रात के अंधेरे में किसी को पता न चले इसके लिए रात को चुपके से पैराली को जला देते हैं.

जिलावासियों को हो रही है परेशानी

पराली जलाने को लेकर जब ईटीवी भारत ने आम लोगों से बातचीत की गई तो लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में किसान पराली तो जला देते हैं, लेकिन इसका असर सुबह दिखाई देता है. सुबह चारों और धुआं ही धुंआ नजर आता है. जिस वजह से आंखों में जलन होती है और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है.

ये पढ़ें- पराली का बिजनेस कर करोड़पति बना कैथल का किसान, 200 युवाओं को दे रहा रोजगार

रोहतक: किसान अब दिन में नही बल्कि रात के अंधेरे में बेखौफ पैराली जल रहे हैं. वहीं प्रसासनिक अधिकारी सैटेलाइट से नजर रखने के हवा-हवाई दावे कर रहे हैं. किसी को पता न चले इसलिए किसान रात के अंधेरे में पैराली जला रहे है, जिस वजह से सुबह चारों ओर धुंआ ही धुंआ फैल रहा है. जिस वजह से मॉर्निंग वॉक करने वालों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की शिकायतें आ रही है.

अभी तक पराली नहीं जलाई गई- डीसी

रोहतक डीसी का दावा है कि अभी तक इलाके में पैराली जलाई ही नहीं गई. पराली जलाने का एक भी मामला दर्ज नहीं है, जबकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे किसान पैराली जला रहे हैं. रात के अंधेरे में किसान धड़ल्ले से पैराली जला रहे हैं. जबकि प्रसाशनिक अधिकारी सैटेलाइट से चूल्हे की आग देखने का भी दावा कर रहे हैं, लेकिन प्रसाशन के सब दावे फैल साबित हो रहा हैं.

रोहतक में रात को पराली जला रहे हैं किसान, देखिए वीडियो

सांस के मरीजों के लिए बढ़ी परेशानी

पराली जलने की वजह से एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार और प्रसाशन के प्रदूषण रोकने के तमाम इंतजाम हवा हो रहे हैं. रात को जलाई गई पैराली का असर ये हो रहा है कि सुबह धुंआ फैल रहा है जो बुज़ुर्ग, बच्चे और सांस के मरीजों के लिए काफी खतरनाक है. वहीं किसान भी पैराली जलाने से बाज नहीं आ रहे, रात के अंधेरे में किसी को पता न चले इसके लिए रात को चुपके से पैराली को जला देते हैं.

जिलावासियों को हो रही है परेशानी

पराली जलाने को लेकर जब ईटीवी भारत ने आम लोगों से बातचीत की गई तो लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में किसान पराली तो जला देते हैं, लेकिन इसका असर सुबह दिखाई देता है. सुबह चारों और धुआं ही धुंआ नजर आता है. जिस वजह से आंखों में जलन होती है और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है.

ये पढ़ें- पराली का बिजनेस कर करोड़पति बना कैथल का किसान, 200 युवाओं को दे रहा रोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.