रोहतक: ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाकर निजी अस्पताल के बाहर मरीज के परिजनों ने जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया. डीएसपी के मुताबिक ऑक्सीजन के 6 सिलेंडर को निजी अस्पताल में भिजवाया गया है.
रोहतक शहर के मेडिकल मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर मरीज के परिजनों ने सड़क पर ऑक्सीजन के सिलेंडर रखकर जाम लगा दिया, हालांकि परिजन कैमरे के सामने तो नहीं बोले, लेकिन उनका कहना है कि ऑक्सीजन खत्म होने की बात कहकर हस्पताल उनके मरीजों को डिस्चार्ज कर रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: अंदर वेंटिलेटर पर जवान बेटा, बाहर रो-रोकर ऑक्सीजन की भीख मांग रही मां
जिसके बाद डीएसपी सज्जन कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया जिसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया. डीएसपी सज्जन कुमार का कहना है कि ऑक्सीजन का कोटा निर्धारित किया गया है. जाम की सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे जाम खुलवा दिया. फिलहाल छह ऑक्सीजन के सिलेंडर हॉस्पिटल में भेज दिए गए हैं.