रोहतक: सैनिक कॉलोनी में फैक्ट्री श्रमिक की हत्या के 2 और आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. गौरतलब है कि एक मार्च की अल सुबह बिहार के सीवान निवासी रणजीत की लूट के इरादे से 4 युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी, जबकि सोनीपत के बसाना गांव का शुभम घायल हो गया था.
जानकारी के अनुसार बिहार के सीवान निवासी रणजीत सैनिक कॉलोनी में शंकर ऑटो फैक्ट्री में काम करता था. वह फैक्ट्री के नजदीक ही किराए के मकान में रहता था. एक मार्च की अल सुबह रणजीत अपने साथी मोहित के साथ रेलवे स्टेशन जा रहा था. मोहित बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है और प्रिंस इंजीनियरिंग कंपनी में काम करता है. सोनीपत के बसाना गांव का श्रमिक शुभम भी उनके साथ था. वे पैदल-पैदल जा रहे थे.
पढ़ें: करनाल में 45 लाख की लूट: बंदूक के बल पर लूटकर फरार हुए बदमाश
जब वे डीडा कंपनी के पास पहुंचे, तो पीछे से 4 युवक आए और लूट के इरादे से उन पर चाकू से हमला कर दिया और रणजीत का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. इस वारदात में रणजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि शुभम को चोटें आई हैं. इसके बाद रणजीत व शुभम को इलाज के लिए पीजीआईएमएस ले जाया गया, लेकिन रणजीत की रास्ते में ही मौत हो गई. वारदात की सूचना मिलने पर सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम मौके पर पहुंची.
शुभम के बयान के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था. पुलिस को बाद में इस वारदात के संबंध में एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हाथ लगी थी. रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन की टीम ने उसी दिन देर शाम को सैनिक कॉलोनी निवासी अरविंद उर्फ भौंदा और कुताना निवासी पवन को गिरफ्तार कर लिया था.
पढ़ें: रेवाड़ी में शहीद की प्रतिमा तोड़ी, ग्रामीणों ने पंचायत कर शिकायत दर्ज करवाई, सख्त कार्रवाई की मांग
अरविंद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिरोजपुर व पवन बिहार के बकसर का रहने वाला है. इस वारदात के अगले दिन श्रमिकों ने डीसी आवास के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया था. सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजू सिंधू ने बताया कि पुलिस जांच टीम में इस वारदात में शामिल रहे 2 और आरोपियों को सैनिक कॉलोनी निवासी गोविंद उर्फ टमाटर व आदित्य को गिरफ्तार किया है.