रोहतक: डेढ़ महीने के लॉकडाउन के बाद औद्योगिक क्षेत्रों में एक बार फिर से मशीनें दौड़ना शुरू हो गई हैं. जिसे लेकर उद्योगपतियों में खासा उत्साह है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज दिया है, उसको लेकर भी कुछ उद्योगपति प्रधानमंत्री का धन्यवाद कर रहे हैं.
लॉकडाउन का डेढ़ महीना बीत जाने के बाद सरकार ने उद्योग धंधों को फिर से चालू करने के लिए राहत दी. जिसके बाद एक बार फिर से उद्योग धंधों की मशीनों ने दौड़ना शुरू कर दिया है. हालांकि, कुछ एहतियात बरतने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिनका पालन भी ये उद्योग धंधे पूरी तरीके से करने में लगे हुए हैं.
भले ही स्टाफ कम रखने के दिशा निर्देश दिए गए हों, लेकिन देश की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए सभी एहतियातों का पालन कर नए युग की शुरुआत करने जा रहे हैं.
रोहतक शहर के उद्योगपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया है उससे काफी राहत मिलेगी और उद्योग धंधों में एक बार फिर से नई जान आ जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार को इस बारे में निगरानी रखी होगी कि बैंक में जब कोई लोन के लिए अप्लाई किया जाए तो बैंक उसमें समय ना लगाएं.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर देश बनाने की बात कही है, तो उसको लेकर लोगों का सहयोग जरूरी है और रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग किए जाने वाले चाइनीस प्रोडक्ट का लोग इस समय बहिष्कार कर सकते हैं.