ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री का केंद्र पर निशाना, कहा-यात्रा रोकने के बहाने ढूंढ़ रही केंद्र सरकार - पूर्व मंत्री सुभाष बतरा का केंद्र सरकार पर बयान

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेकर लौटे पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार कोरोना महामारी का बहाना बनाकर राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को रोकना चाहती है. साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की ओर से हाल ही में की गई टिप्पणी पर कहा कि दुष्यंत चौटाला पहले अपने परिवार को एक कर लें.

Ex minister targets central government
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 7:00 AM IST

पूर्व मंत्री सुभाष बतरा का केंद्र सरकार पर बयान

रोहतक: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेकर लौटे हरियाणा के पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने दावा किया है कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. यही वजह है कि केंद्र सरकार कोरोना महामारी का बहाना बनाकर इस यात्रा को रोकना चाहती (Ex minister targets central government) है. दरअसल बीजेपी के नेता राहुल गांधी की यात्रा से डर गए हैं और कोरोना महामारी का बहाना बनाकर यात्रा पर पाबंदी लगाना चाहते हैं.


बतरा शुक्रवार को यहां रोहतक के मॉडल टाउन स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा पहुंची भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर हर वर्ग में भारी उत्साह है. राहुल गांधी ने कहा है कि वे प्यार मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कर रहे हैं और नफरत और धर्म, जात-पात को दूर कर सभी को एक नया संदेश दे रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार कोरोना महामारी का नाम लेकर राहुल गांधी की यात्रा को रोकना चाह रही है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद का सत्र चल रहा है. ऐसे में अध्यादेश जारी कर सभी प्रकार की रैलियों व जनसभाओं पर रोक लगा (Subhash Batra on central government) दें, कांग्रेस भी उसका पालन करेगी. वहीं, बीजेपी गुजरात में बड़ा फ्लोवर फेस्टिवल मनाने जा रही है. उस पर भी रोक लगनी चाहिए. लेकिन राहुल गांधी की यात्रा को रोकना सरकार की मंशा को साफ दिखा रहा है.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में भारत जोड़ो यात्रा में गरजे राहुल गांधी, बोले- BJP और RSS नफरत का बाजार, कांग्रेस मोहब्बत की दुकान


वहीं, सुभाष बतरा ने हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी की बात से साफतौर पर इंकार किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के सभी नेता एक साथ कदम मिलाकर इस यात्रा में चल रहे हैं. इसी संदर्भ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की ओर से हाल ही में की गई टिप्पणी पर पूर्व मंत्री ने कहा कि दुष्यंत चौटाला पहले अपने परिवार को एक कर लें. वे कहां हैं, उनका चाचा, दादा कहां हैं. खुद का परिवार टूटा हुआ है और कांग्रेस पर बोलते हैं.

पूर्व मंत्री सुभाष बतरा का केंद्र सरकार पर बयान

रोहतक: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेकर लौटे हरियाणा के पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने दावा किया है कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. यही वजह है कि केंद्र सरकार कोरोना महामारी का बहाना बनाकर इस यात्रा को रोकना चाहती (Ex minister targets central government) है. दरअसल बीजेपी के नेता राहुल गांधी की यात्रा से डर गए हैं और कोरोना महामारी का बहाना बनाकर यात्रा पर पाबंदी लगाना चाहते हैं.


बतरा शुक्रवार को यहां रोहतक के मॉडल टाउन स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा पहुंची भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर हर वर्ग में भारी उत्साह है. राहुल गांधी ने कहा है कि वे प्यार मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कर रहे हैं और नफरत और धर्म, जात-पात को दूर कर सभी को एक नया संदेश दे रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार कोरोना महामारी का नाम लेकर राहुल गांधी की यात्रा को रोकना चाह रही है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद का सत्र चल रहा है. ऐसे में अध्यादेश जारी कर सभी प्रकार की रैलियों व जनसभाओं पर रोक लगा (Subhash Batra on central government) दें, कांग्रेस भी उसका पालन करेगी. वहीं, बीजेपी गुजरात में बड़ा फ्लोवर फेस्टिवल मनाने जा रही है. उस पर भी रोक लगनी चाहिए. लेकिन राहुल गांधी की यात्रा को रोकना सरकार की मंशा को साफ दिखा रहा है.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में भारत जोड़ो यात्रा में गरजे राहुल गांधी, बोले- BJP और RSS नफरत का बाजार, कांग्रेस मोहब्बत की दुकान


वहीं, सुभाष बतरा ने हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी की बात से साफतौर पर इंकार किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के सभी नेता एक साथ कदम मिलाकर इस यात्रा में चल रहे हैं. इसी संदर्भ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की ओर से हाल ही में की गई टिप्पणी पर पूर्व मंत्री ने कहा कि दुष्यंत चौटाला पहले अपने परिवार को एक कर लें. वे कहां हैं, उनका चाचा, दादा कहां हैं. खुद का परिवार टूटा हुआ है और कांग्रेस पर बोलते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.