रोहतक: लॉकडाउन लगने के करीब एक साल बाद रोहतक रेलवे स्टेशन से सोमवार को आठ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया. ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर रोहतक पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने यात्रियों को सैनीटाइजर और मास्क वितरित किए.
पूर्व मंत्री ने पैसेंजर ट्रेन में बैठने वाले यात्रियों को सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए. उन्होंने यात्रियों से आह्वान किया कि वो सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपनी यात्रा करें. यात्रा के दौरान पूरी सावधानी रखें. वहीं ट्रेन चलने की खुशी में यात्रियों को मिठाई भी वितरित की.
ये पढ़ें- रात को ट्रेन में नहीं चार्ज कर सकेंगे मोबाइल और लैपटॉप, रेलवे ने लिया नया फैसला
मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री ने कहा कि पैसेंजर ट्रेन चलाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त करते हैं. मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से मिलकर ट्रेन चलाने की मांग रखी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया. अब लोगों को काफी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें:तीन हजार रुपये के रेलवे रिफंड के लिए लगाया फोन और गंवा दिए लाखों रुपये