ETV Bharat / state

रोहतक में नो पार्किंग जोन से कार उठाने को लेकर दूसरे दिन भी हंगामा, वकीलों ने कब्जाई क्रेन

रोहतक में मंगलवार को दूसरे दिन भी कार पार्किंग (Rohtak parking ruckus) को लेकर हंगामा हुआ. बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फौगाट व क्रेन चालक और उसके साथियों के बीच जमकर कहासुनी हुई. वकीलों ने मेयर मनमोहन गोयल से ठेकेदार का ठेका रद्द करने तक की मांग कर डाली.

Rohtak no Parking
Rohtak no Parking
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 6:05 PM IST

रोहतक: जिले में मेडिकल मोड़ पर नो पार्किंग जोन में क्रेन से कार उठाने पर मंगलवार को भी हंगामा हो गया. बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फौगाट की क्रेन चालक और उसके साथियों के साथ जमकर कहासुनी हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन की टीम ने क्रेन को कब्जे में ले लिया. वहीं दोनों पक्षों ने हाथापाई का भी आरोप लगाया. एक दिन पहले ही बजरंग भवन के नजदीक एक अधिवक्ता की कार उठने पर प्राइवेट ठेकेदार के कर्मचरियों द्वारा क्रेन से कार उठाने पर हंगामा हुआ था.

इसके बाद प्रधान लोकेंद्र फौगाट व क्रेन चालक दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हो गयी थी. इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया था. मंगलवार को ठेकेदार के कर्मचारियों की क्रेन ने मेडिकल मोड़ पर दवा की दुकान के बाहर खड़ी एक कार को नो पार्किंग जोन (Rohtak no Parking) के नाम पर उठा लिया. इस दौरान कार का मालिक वहां पहुंच गया. इस बीच वहां से गुजर रहे जिला बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फौगाट व सचिव दीपक हुड्डा की क्रेन के कर्मचारियों से जमकर कहासुनी हो गई.

इसके बाद बार प्रधान ने नगर निगम के ठेकेदार की क्रेन को अपने कब्जे में ले लिया. मामला बढ़ाता देखकर पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर फौरन पहुंच गयी. हालांकि कार मालिक से नो पार्किंग जोन के लिए पुलिस ने 500 रूपए जुर्माना भरवाया. वहीं पुलिस ने प्राइवेट ठेकेदार की क्रेन को कब्जे में ले लिया और पुलिस उसे पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन ले आई. इस दौरान पुलिस स्टेशन में काफी संख्या में वकील और ठेकेदार के कर्मचारी पहुंच गए. दोनों पक्षों ने एसएचओ के सामने मारपीट का आरोप लगाया.

ये पढ़ें - पुलिस ने राइडर को बाइक समेत क्रेन से उठाया, अपराध- नो पार्किंग में होना

वहीं नगर निगम के पार्षद कदम सिंह अहलावत व वकीलों ने कहा कि ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा रोजाना ही नो पार्किंग जोन के नाम पर अवैध वसूली और कार मालिकों के साथ बदतमीजी की जाती है. पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसमें पार्किंग कर्मचारी एक व्यापारी से मारपीट कर रहा था. उधर, पार्षद कदम सिंह और वकीलों ने ठेकेदार का ठेका रद्द करने की मांग को लेकर नगर निगम के मेयर को ज्ञापन सौंपा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: जिले में मेडिकल मोड़ पर नो पार्किंग जोन में क्रेन से कार उठाने पर मंगलवार को भी हंगामा हो गया. बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फौगाट की क्रेन चालक और उसके साथियों के साथ जमकर कहासुनी हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन की टीम ने क्रेन को कब्जे में ले लिया. वहीं दोनों पक्षों ने हाथापाई का भी आरोप लगाया. एक दिन पहले ही बजरंग भवन के नजदीक एक अधिवक्ता की कार उठने पर प्राइवेट ठेकेदार के कर्मचरियों द्वारा क्रेन से कार उठाने पर हंगामा हुआ था.

इसके बाद प्रधान लोकेंद्र फौगाट व क्रेन चालक दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हो गयी थी. इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया था. मंगलवार को ठेकेदार के कर्मचारियों की क्रेन ने मेडिकल मोड़ पर दवा की दुकान के बाहर खड़ी एक कार को नो पार्किंग जोन (Rohtak no Parking) के नाम पर उठा लिया. इस दौरान कार का मालिक वहां पहुंच गया. इस बीच वहां से गुजर रहे जिला बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फौगाट व सचिव दीपक हुड्डा की क्रेन के कर्मचारियों से जमकर कहासुनी हो गई.

इसके बाद बार प्रधान ने नगर निगम के ठेकेदार की क्रेन को अपने कब्जे में ले लिया. मामला बढ़ाता देखकर पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर फौरन पहुंच गयी. हालांकि कार मालिक से नो पार्किंग जोन के लिए पुलिस ने 500 रूपए जुर्माना भरवाया. वहीं पुलिस ने प्राइवेट ठेकेदार की क्रेन को कब्जे में ले लिया और पुलिस उसे पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन ले आई. इस दौरान पुलिस स्टेशन में काफी संख्या में वकील और ठेकेदार के कर्मचारी पहुंच गए. दोनों पक्षों ने एसएचओ के सामने मारपीट का आरोप लगाया.

ये पढ़ें - पुलिस ने राइडर को बाइक समेत क्रेन से उठाया, अपराध- नो पार्किंग में होना

वहीं नगर निगम के पार्षद कदम सिंह अहलावत व वकीलों ने कहा कि ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा रोजाना ही नो पार्किंग जोन के नाम पर अवैध वसूली और कार मालिकों के साथ बदतमीजी की जाती है. पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसमें पार्किंग कर्मचारी एक व्यापारी से मारपीट कर रहा था. उधर, पार्षद कदम सिंह और वकीलों ने ठेकेदार का ठेका रद्द करने की मांग को लेकर नगर निगम के मेयर को ज्ञापन सौंपा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.