ETV Bharat / state

गुरमीत राम रहीम की पैरोल खत्म, इस दिन वापस सुनारिया जेल पहुंचेगा डेरा प्रमुख - पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या

यौन शोषण और हत्या के मामले में सजा काट रहे डेरा चीफ राम रहीम की पैरोल (Gurmeet Ram Rahim parole over) खत्म हो गई है. वह शुक्रवार को वापस सुनारिया जेल पहुंचेगा. पुलिस ने जेल परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Dera Sacha Sauda Chief Gurmeet Ram Rahim parole over Sunaria Jail Rohtak News Update
गुरमीत राम रहीम की पैरोल खत्म, इस दिन वापस सुनारिया जेल पहुंचेगा डेरा प्रमुख
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 8:30 PM IST

रोहतक: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल खत्म कर शुक्रवार को वापस सुनारिया जेल लौटेगा. इसको लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर जेल प्रशासन तक अलर्ट हो गया है. स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. सुनारिया जेल के बाहर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से जेल परिसर के आसपास बैरिकेडिंग की गई है. गौरतलब है कि 20 जनवरी को गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली थी.

गुरमीत राम रहीम की 40 दिन की पैरोल शुक्रवार को खत्म हो रही है. अब गुरमीत राम रहीम वापस सुनारिया जेल पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि लगभग 5 बजे गुरमीत राम रहीम को सुनारिया जेल में हाजिर होना है. जानकारी के अनुसार गुरमीत राम रहीम को बार बार पैरोल दी जा रही है. जिसका तमाम राजनीतिक दल और कई संगठन भी विरोध कर रहे हैं. इस विरोध के बीच गुरमीत राम रहीम की 40 दिन की पैरोल पूरी हो चुकी है.

पढ़ें: प्यार की सनक में अपराधी बना रॉकी मेंटल, वारदात को अंजाम देने से पहले लगाता है व्हाट्सएप स्टेटस

अब कल यानी 3 मार्च को गुरमीत राम रहीम सुनारिया जेल में हाजिर होगा. ऐसे में पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. सुरक्षा के लिहाज से जेल परिसर के आसपास बैरिकेडिंग लगाए गए हैं. इसके साथ ही भारी सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है. गुरमीत राम रहीम को 20 जनवरी को पैरोल मिली थी. पैरोल अवधि के दौरान राम रहीम ने कई आयोजन किए और ऑनलाइन प्रवचन भी दिए थे.

गौरतलब है कि यौन शोषण और हत्या के आरोप में डेरा चीफ राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. राम रहीम को 40 दिन की पैरोल देने को मंजूरी 20 जनवरी को दी गई थी. उन्होंने शाह सतनाम के जन्मदिन को लेकर पैरोल की अर्जी लगाई थी. इस अर्जी को मंजूर करते हुए जेल विभाग ने गुरमीत राम रहीम को पैरोल पर जेल से बाहर भेजने की अनुमति दे दी थी. पिछले एक साल में गुरमीत राम रहीम को चौथी बार पैरोल मिली थी. जिसका काफी विरोध हुआ था.

पढ़ें: 8 दिनों से लापता शख्स का शव तालाब में मिला, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा

हरियाणा के जेल मंत्री ने इस पर सफाई देते हुए कहा ​था कि राम रहीम को नियमानुसार पैरोल दी गई. गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों से यौन शोषण के मामले में दस-दस साल की कैद हुई थी. वहीं पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में उम्रकैद हुई है. राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को सुनारिया जेल लाया गया था. राम रहीम को जेल परिसर में अलग बैरक में रखा जाता है.

रोहतक: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल खत्म कर शुक्रवार को वापस सुनारिया जेल लौटेगा. इसको लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर जेल प्रशासन तक अलर्ट हो गया है. स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. सुनारिया जेल के बाहर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से जेल परिसर के आसपास बैरिकेडिंग की गई है. गौरतलब है कि 20 जनवरी को गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली थी.

गुरमीत राम रहीम की 40 दिन की पैरोल शुक्रवार को खत्म हो रही है. अब गुरमीत राम रहीम वापस सुनारिया जेल पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि लगभग 5 बजे गुरमीत राम रहीम को सुनारिया जेल में हाजिर होना है. जानकारी के अनुसार गुरमीत राम रहीम को बार बार पैरोल दी जा रही है. जिसका तमाम राजनीतिक दल और कई संगठन भी विरोध कर रहे हैं. इस विरोध के बीच गुरमीत राम रहीम की 40 दिन की पैरोल पूरी हो चुकी है.

पढ़ें: प्यार की सनक में अपराधी बना रॉकी मेंटल, वारदात को अंजाम देने से पहले लगाता है व्हाट्सएप स्टेटस

अब कल यानी 3 मार्च को गुरमीत राम रहीम सुनारिया जेल में हाजिर होगा. ऐसे में पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. सुरक्षा के लिहाज से जेल परिसर के आसपास बैरिकेडिंग लगाए गए हैं. इसके साथ ही भारी सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है. गुरमीत राम रहीम को 20 जनवरी को पैरोल मिली थी. पैरोल अवधि के दौरान राम रहीम ने कई आयोजन किए और ऑनलाइन प्रवचन भी दिए थे.

गौरतलब है कि यौन शोषण और हत्या के आरोप में डेरा चीफ राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. राम रहीम को 40 दिन की पैरोल देने को मंजूरी 20 जनवरी को दी गई थी. उन्होंने शाह सतनाम के जन्मदिन को लेकर पैरोल की अर्जी लगाई थी. इस अर्जी को मंजूर करते हुए जेल विभाग ने गुरमीत राम रहीम को पैरोल पर जेल से बाहर भेजने की अनुमति दे दी थी. पिछले एक साल में गुरमीत राम रहीम को चौथी बार पैरोल मिली थी. जिसका काफी विरोध हुआ था.

पढ़ें: 8 दिनों से लापता शख्स का शव तालाब में मिला, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा

हरियाणा के जेल मंत्री ने इस पर सफाई देते हुए कहा ​था कि राम रहीम को नियमानुसार पैरोल दी गई. गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों से यौन शोषण के मामले में दस-दस साल की कैद हुई थी. वहीं पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में उम्रकैद हुई है. राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को सुनारिया जेल लाया गया था. राम रहीम को जेल परिसर में अलग बैरक में रखा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.