रोहतकः केंद्र सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र (Women Marriage age act) 18 से बढ़ाकर 21 साल करने का फैसला किया है. इससे पहले शादी के लिये लड़कियों की न्यूनतम उम्र 18 थी. वहीं लड़के का शादी के लिये 21 साल का होना जरूरी था. केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ हरियाणा की कुछ खाप पंचायतें विरोध (khap against women marriage age act) कर रही हैं. बाल विवाह निषेध विधेयक के खिलाफ धनखड़ खाप के प्रधान ओमप्रकाश धनखड़ ने विवादित बयान दिया था.
वहीं अब कुरूक्षेत्र के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (loktantra suraksha party) ने इस बयान पर विरोध दर्ज कराते हुए धनखड़ के खिलाफ (complain against dhankar khap pradhan) एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. मंगलवार को पार्टी के पदाधिकारियों ने रोहतक में एसपी उदय सिंह मीना को शिकायत सौंपी. लेकिन एसपी ने इस शिकायत को यह कहकर वापस कर दिया कि यह मामला रोहतक के क्षेत्राधिकार में नहीं आता क्योंकि धनखड़ खाप के प्रधान ओमप्रकाश धनखड़ के द्वारा ये बयान जींद में दिया गया था ऐसे में ये शिकायत जींद थाने के अंतर्गत आती है.
ये भी पढ़ें- डॉक्टरों की हड़ताल के बाद हरियाणा में ESMA लागू, 6 महीने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पर लगा प्रतिबंध
बता दें कि पिछले महीने 23 दिसंबर को धनखड़ खाप के प्रधान ओमप्रकाश धनखड़ (khap pradhan op dhankar) ने शादी की उम्र 21 साल किए जाने पर अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग की लड़कियों के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था. इसको लेकर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी मंगलवार को ओमप्रकाश धनखड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पहुंची थी. ऐसे में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी का कहना है कि धनखड़ खाप के प्रधान ओमप्रकाश धनखड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP