ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पीएफ ब्याज दर घटाने की आलोचना की - Haryana News In Hindi

राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को रोहतक के (Deepender Hooda in Rohtak) महम, किलोई, कलानौर में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने पीएफ की ब्याज दर घटाने के प्रस्ताव को लेकर सरकार की जमकर आलोचना की.

Deepender Hooda in Rohtak
Deepender Hooda in Rohtak
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 9:59 PM IST

रोहतक: कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda in Rohtak) ने पीएफ की ब्याज दर घटाने को लेकर सरकार की जमकर आलोचना की. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह 'दोहरी नीति' इस महंगाई में कर्मचारियों को दोहरी मार दे रही है. हरियाणा में पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग उठाते हुए उन्होंने कहा कि जब राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार पुरानी पेंशन बहाल कर सकती है तो हरियाणा सरकार क्यों नहीं कर सकती.

हरियाणा में पिछले दिनों बेमौसम बरसात के चलते किसानों के खेतों में पानी जमा हो गया था. जलभराव के चलते किसानों की गेहूं और सरसों समेत सब्जियों की फसल नष्ट हो गए थे. इस बारे में दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यह समस्या अब विकराल रूप धारण कर चुकी है. मनोहर लाल सरकार को किसानों को उनकी फसलों पर विशेष छूट देनी चाहिए और किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देना चाहिए. उन्होंने 13 मार्च को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में प्रदेशभर के किसानों, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को न्यौता दिया.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से यह अनोखी पहल की गई है. जिसमें जनता की आवाज मंच पर उठाये जाएगी. इस कार्यक्रम के जरिए अलग-अलग वर्ग के मुद्दों, समस्याओं को विपक्ष द्वारा सुनकर उसके समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी, किसानों का शोषण, भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर लीक, घोटाले, अपराध, नशे की समस्या से प्रदेश का हर प्रत्येक नागरिक परेशान है.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसी भारतीय छात्रा ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को किया फोन, बचाने की लगाई गुहार

उन्होंने कहा कि लोग भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कुशासन से त्रस्त हो चुके हैं. प्रदेश में व्यापारी, कर्मचारी, किसान-मजदूर अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं. प्रदेश की जनता का भाजपा सरकार से मोह भंग हो चुका है. यही कारण है कि आज प्रदेश की जनता हुड्डा सरकार का शासनकाल याद कर रही है. वहीं उन्होंने 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की धमाकेदार जीत का दावा किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda in Rohtak) ने पीएफ की ब्याज दर घटाने को लेकर सरकार की जमकर आलोचना की. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह 'दोहरी नीति' इस महंगाई में कर्मचारियों को दोहरी मार दे रही है. हरियाणा में पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग उठाते हुए उन्होंने कहा कि जब राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार पुरानी पेंशन बहाल कर सकती है तो हरियाणा सरकार क्यों नहीं कर सकती.

हरियाणा में पिछले दिनों बेमौसम बरसात के चलते किसानों के खेतों में पानी जमा हो गया था. जलभराव के चलते किसानों की गेहूं और सरसों समेत सब्जियों की फसल नष्ट हो गए थे. इस बारे में दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यह समस्या अब विकराल रूप धारण कर चुकी है. मनोहर लाल सरकार को किसानों को उनकी फसलों पर विशेष छूट देनी चाहिए और किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देना चाहिए. उन्होंने 13 मार्च को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में प्रदेशभर के किसानों, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को न्यौता दिया.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से यह अनोखी पहल की गई है. जिसमें जनता की आवाज मंच पर उठाये जाएगी. इस कार्यक्रम के जरिए अलग-अलग वर्ग के मुद्दों, समस्याओं को विपक्ष द्वारा सुनकर उसके समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी, किसानों का शोषण, भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर लीक, घोटाले, अपराध, नशे की समस्या से प्रदेश का हर प्रत्येक नागरिक परेशान है.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसी भारतीय छात्रा ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को किया फोन, बचाने की लगाई गुहार

उन्होंने कहा कि लोग भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कुशासन से त्रस्त हो चुके हैं. प्रदेश में व्यापारी, कर्मचारी, किसान-मजदूर अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं. प्रदेश की जनता का भाजपा सरकार से मोह भंग हो चुका है. यही कारण है कि आज प्रदेश की जनता हुड्डा सरकार का शासनकाल याद कर रही है. वहीं उन्होंने 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की धमाकेदार जीत का दावा किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.