रोहतकः हरियाणा में रोहतक लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे दीपेंद्र हुड्डा इससे पहले भले ही घर बैठे चुनाव जीत गए, लेकिन इस बार जीत की राह आसान नहीं दिख रही. यही कारण है कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा अब जनता के बीच उतरकर गली-गली की धूल फांक रहे हैं.
प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती कांग्रेस
पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा में भी लोकसभा चुनाव का चुनावी माहौल चरम पर है. वहीं सभी राजनीतिक दल भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. नेता लोगों के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस भी कहां पीछे रहने वाली थी. भले ही हरियाणा कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतारा है, लेकिन पार्टी नेता प्रचार अभियान में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते.
पिता के साए में जीत थी आसान!
रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि इससे पहले तीन लोकसभा चुनाव दीपेंद्र हुड्डा ने अपने पिता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साए में लड़े थे. जिसके चलते तीनों बार उन्हें आसानी से जीत भी नसीब हो गई. वहीं बात करें अगर 2019 के लोकसभा चुनाव की तो इस बार ये मुकाबला आसान नहीं होने वाला.
बीजेपी का होगा सफाया- दीपेंद्र
हालांकि दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास उनके खिलाफ रोहतक से उतारने के लिए कोई उम्मीदवार ही नहीं है. वहीं पहले चरण के मतदान पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपेंद्र ने कहा कि इन आम चुनाव में बीजेपी के खिलाफ समीकरण दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही बीजेपी का सफाया होने वाला है.
फूंक-फूंक कर कदम रख रही है BJP!
आपको बता दें कि हरियाणा में रोहतक और हिसार की लोकसभा सीट को काफी अहम माना जाता है. यही वजह है कि इन दोनों सीटों पर बीजेपी काफी फूंक-फूंक कर कदम भी रख रही है.