ETV Bharat / state

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में एडिशनल सेशन जज के बेटे पर जानलेवा हमला, PGIMS में एडमिट - पीजीआईएमएस रोहतक

रोहतक में एडिशनल सेशन जज के बेटे पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. हमले में घायल युवक को पीजीआईएमएस रोहतक में एडमिट कराया गया है. घायल युवक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी का छात्र है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 7:43 AM IST

रोहतक: महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में लॉ डिपार्टमेंट के बाहर मंगलवार को करीब 2 दर्जन युवकों ने एडिशनल सेशन जज के बेटे पर जानलेवा हमला (Attack on Son of Additional Sessions Judge) कर दिया. उसके सिर पर रॉड से वार किया गया जिससे वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पीजीआईएमएस में दाखिल कराया गया है. इस वारदात के बाद यूनिवर्सिटी में सुरक्षा बढा दी गई है.


रेवाड़ी का कुलवंत दोपहर को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (Maharishi Dayanand University) के लॉ डिपार्टमेंट के बाहर खड़ा था. इसी दौरान वहां पर 5 कार पहुंची, जिनमें से करीब दो दर्जन युवक नीचे उतरे और कुलवंत के पर हमला कर दिया. उसके सिर पर रॉड से वार किए गए. जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं पर गिर गया. अन्य विद्यार्थियों ने घायल को पीजीआईएमएस रोहतक (PGIMS Rohtak) पहुंचाया. हमलावारों ने एक अन्य युवक को भी पकड़ने का प्रयास किया, मगर वह भीड़ के बीच से निकल भागा. बाहरी युवकों को कैंपस में मारपीट करते देख लॉ डिपार्टमेंट व कैंपस के अन्य विद्यार्थी बिफर पड़े.

कैंपस के युवाओं को देखकर कार सवार भागने लगे. इनमें से दो हमलावर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के कमरे में जा छिपे. इसके चलते करीब डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों ने विभाग को घेर लिया. यह घेराव करीब आधे घंटे रहा. हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस ने हमलावारों युवकों को वहां से निकाल कर पुलिस स्टेशन ले जाने का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थियों की भीड़ के चलते वे ऐसा नहीं कर सके. इस कारण वहां पुलिस के और जवान बुलाने पड़े. बस में भर कर आए पुलिस बल ने बड़ी मुश्किल से युवाओं से बातचीत कर उनके बीच से हमलावारों को निकाला. इस घटनाक्रम के चलते कैंपस में तनाव बना रहा. एसपी उदय सिंह मीना का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

रोहतक: महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में लॉ डिपार्टमेंट के बाहर मंगलवार को करीब 2 दर्जन युवकों ने एडिशनल सेशन जज के बेटे पर जानलेवा हमला (Attack on Son of Additional Sessions Judge) कर दिया. उसके सिर पर रॉड से वार किया गया जिससे वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पीजीआईएमएस में दाखिल कराया गया है. इस वारदात के बाद यूनिवर्सिटी में सुरक्षा बढा दी गई है.


रेवाड़ी का कुलवंत दोपहर को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (Maharishi Dayanand University) के लॉ डिपार्टमेंट के बाहर खड़ा था. इसी दौरान वहां पर 5 कार पहुंची, जिनमें से करीब दो दर्जन युवक नीचे उतरे और कुलवंत के पर हमला कर दिया. उसके सिर पर रॉड से वार किए गए. जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं पर गिर गया. अन्य विद्यार्थियों ने घायल को पीजीआईएमएस रोहतक (PGIMS Rohtak) पहुंचाया. हमलावारों ने एक अन्य युवक को भी पकड़ने का प्रयास किया, मगर वह भीड़ के बीच से निकल भागा. बाहरी युवकों को कैंपस में मारपीट करते देख लॉ डिपार्टमेंट व कैंपस के अन्य विद्यार्थी बिफर पड़े.

कैंपस के युवाओं को देखकर कार सवार भागने लगे. इनमें से दो हमलावर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के कमरे में जा छिपे. इसके चलते करीब डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों ने विभाग को घेर लिया. यह घेराव करीब आधे घंटे रहा. हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस ने हमलावारों युवकों को वहां से निकाल कर पुलिस स्टेशन ले जाने का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थियों की भीड़ के चलते वे ऐसा नहीं कर सके. इस कारण वहां पुलिस के और जवान बुलाने पड़े. बस में भर कर आए पुलिस बल ने बड़ी मुश्किल से युवाओं से बातचीत कर उनके बीच से हमलावारों को निकाला. इस घटनाक्रम के चलते कैंपस में तनाव बना रहा. एसपी उदय सिंह मीना का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.