रोहतक: हरियाणा में रोहतक धामड़ गांव के रेलवे कर्मचारी से ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर ठगी की. कर्मचारी से कुल 65 हजार 638 रुपए का फ्रॉड साइबर ठगों ने किया. सदर पुलिस स्टेशन में सोमवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. धामड़ गांव निवासी सतीश कुमार रेलवे विभाग में नौकरी करता है. वह मकड़ौली कलां में ड्यूटी पर मौजूद था.
ठगों ने ओटीपी के माध्यम से की धोखाधड़ी: इसी दौरान उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया और क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के लिए मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी पूछा. सतीश कुमार ने ओटीपी बताया तो उसके क्रेडिट कार्ड से 36 हजार रुपए कट गए. फिर कॉल करने वाले ने रेलवे कर्मचारी से कहा कि दूसरे क्रेडिट कार्ड की डिटेल बता दें ताकि एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट उस कार्ड में जोड़ दें.
पुलिस ने दर्ज किया मामला: सतीश ने पंजाब नेशनल बैंक के क्रेडिट की डिटेल भी बता दी. उस क्रेडिट कार्ड से 29 हजार 638 रुपए कट गए. रेलवे कर्मचारी ने ठगी का अहसास होने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी. इस प्रकार ठगों ने उसके 65 हजार 638 रुपए ठग लिए. फिर सदर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
एक ही दिन में ठगी का दूसरा मामला: वहीं शहर के एक युवक को साइबर ठग ने दोस्त बनकर ठग लिया. उसके साथ एक लाख 15 हजार रुपए की ठगी हुई है. आर्य नगर पुलिस स्टेशन में सोमवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. जगदीश कॉलोनी निवासी हिमांशु बुद्धिराजा के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया. मैसेज के माध्यम से बातचीत करते हुए सामने वाले ने खुद को प्रांशुल परुथी बताया जो हिमांशु का दोस्त है.
ठगों का शातिराना अंदाज: व्हाट्सएप की प्रोफाइल तस्वीर भी प्रांशुल की ही लगा रखी थी. मैसेज के जरिए कहा गया कि उसके किसी रिश्तेदार का एक्सीडेंट हो गया है और वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. रिश्तेदार का इलाज करवाने के लिए रुपए की जरूरत है. हिमांशु ने जब उससे फोन पर बात करने की कोशिश की तो नेटवर्क नहीं था. इसलिए फोन पर बातचीत नहीं हो पाई.
केवल व्हाट्सएप मैसेज के जरिए ही बातचीत हुई. व्हाट्सएप पर बातचीत करने वाले के पास कई अन्य दोस्तों की भी जानकारी थी. जिससे उस पर संदेह नहीं हुआ. इसके बाद हिमांशु ने दिए गए अकाउंट में 1 लाख 15 हजार रुपए डलवा दिए. बाद में पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. फिर पुलिस को शिकायत दी गई. आर्य नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में पॉलिटेक्निक के छात्र ने की भैंस की चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार
एक ही दिन में साइबर ठगी की तीसरी वारदात: डीएलएफ कॉलोनी की एक महिला पतंजलि आयुर्वेद हरिद्वार में हेल्थ ट्रीटमेंट के नाम पर साइबर ठगी का शिकार हो गई. उसके साथ बुकिंग के नाम पर 44 हजार 800 रुपए ठगी हुई. आर्य नगर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में सोमवार सुबह धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. डीएलएफ कॉलोनी की नीलम अरोड़ा ने पतंजलि आयुर्वेद हरिद्वार में हेल्थ ट्रीटमेंट के लिए ऑनलाइन बुकिंग की थी. जिसके लिए 44 हजार 800 रुपए ऑनलाइन ही पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के नाम से जमा करा दिए थे.
जब वह हरिद्वार पहुंची तो पता चला कि कोई भी ऑनलाइन बुकिंग नहीं हुई है और उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. फिर नीलम अरोड़ा ने आर्य नगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है. हैरान कर देने वाले ठगी के ये सभी मामले और शातिराना अंदाज जिससे कोई भी कभी भी बड़ी आसानी से शिकार हो सकता है. इन ठगों से बचने के लिए सावधानी बरतने की बहुत ज्यादा जरूरत है. आप भी इन साइबर ठगों से संभल कर रहें और सतर्क रहें.
ये भी पढ़ें: हरियाणा मौसम अपडेट: इन जिलों में माइनस में पहुंचा तापमान, जानिए कब मिलेगी शीत लहर से राहत