रोहतक: रोहतक में साइबर ठगी के दो मामले सामने आए हैं. साइबर बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड को एक्टिव करने का झांसा देकर इंदिरा कॉलोनी के युवक से 1 लाख 46 हजार रुपए ठग लिए. वहीं उत्तम विहार कॉलोनी निवासी व्यक्ति हिमाचल प्रदेश के कुफरी में होटल बुक कराने के नाम पर ठगी का शिकार हो गया. साइबर ठग ने उसके अकाउंट से कुल 69 हजार 998 रुपए निकाल लिए. पीड़ितों की शिकायत पर अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में केस दर्ज किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार रोहतक में उत्तम विहार कॉलोनी निवासी नरेश नांदल ने ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल प्रदेश के कुफरी में ओयो रूम्स बुक किए थे. इसके बाद होटल में कॉल की गई, तो पता चला कि वहां तो रूम खाली ही नहीं हैं. होटल में कॉल रिसीव करने वाले कर्मचारी ने बताया कि कई बार ओयो अपने सिस्टम पर खाली रूम दिखाते हैं, लेकिन रूम खाली नहीं है. इसलिए एक बार ओयो की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर लें.
पढ़ें: नूंह में गैंगरेप केस: दुष्कर्म के दो अलग मामलों में दो की हुई गिरफ्तारी, बाकी की तलाश जारी
इस पर नरेश नांदल ने गूगल के जरिए ओयो हेल्पलाइन नंबर सर्च कर उन नंबर पर फोन किया. इस पर कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने उनका फोन होल्ड पर रखा और इसी बीच उनके बैंक अकाउंट से दो बार में कुल 69 हजार 998 रुपए निकाल लिए. इसी दौरान नरेश के मोबाइल फोन ने भी काम करना बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने 1930 नंबर पर डायल कर इसकी शिकायत दर्ज कराई और अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर ठगी: रोहतक में इंदिरा कॉलोनी के एक युवक को क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने का झांसा देकर साइबर ठग ने उसके बैंक अकाउंट से 1 लाख 46 हजार 999 रुपए निकाल लिए. सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है. इंदिरा कॉलोनी निवासी सचिन कुमार के मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई थी, कॉल करने वाले ने खुद को आरबीएल बैंक कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया था और क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछताछ की.
इस दौरान उन्होंने क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने को कहते हुए सिबिल स्कोर खराब होने की बात कही. इस दौरान आरोपी ने झांसे में लेकर टीम व्यूअर ऐप डाउनलोड करा दिया. सचिन ने कॉल करने वाले व्यक्ति के कहने के अनुसार दोनों क्रेडिट कार्ड के फोटो भेज दिए. इसके बाद सचिन ने अपने मैसेज चेक किए तो पाया कि एसबीआई कार्ड से कुल 2 ट्रांजेक्शन में 39 हजार रुपए निकाले गए हैं. एक ट्रांजेक्शन 35 हजार की व दूसरी 4 हजार रुपए का हुआ था. वहीं आरबीएल क्रेडिट कार्ड से कुल 1 लाख 7 हजार 999 रुपए ठग लिए गए. इस प्रकार साइबर ठग ने कुल 1 लाख 46 हजार 999 रुपए निकाल लिए.