ETV Bharat / state

किसानों पर फिर बरसा कुदरत का कहर, पानी में बही सालभर की मेहनत - किसानों

एक बार फिर किसानों पर कुदरत का कहर टूट पड़ है. अभी तक प्रदेश के किसान पिछली मार से उठ ही नहीं पाए थे कि गुरुवार को सुबह हुई ओलावृष्टि ने किसानों पर फिर कहर ढा दिया.

बारिश से किसानों की फसलें हुई तबाह
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 5:27 PM IST

रोहतकः गुरुवार को प्रदेश में हुई बारिश और ओलावृष्टी ने किसानों की और भी परेशानी बढ़ा दी है. सुबह-सुबह किसानों की आंख भी नहीं खुली थी कि कुदरत ने उनकी एक साल की मेहनत पर पानी फेर दिया.

rainfall farmers crops
बारिश से किसानों की फसलें हुई तबाह
undefined

सरसों, गेंहू और सब्जीयों पर ओलावृष्टि का काफी बूरा प्रभाव पड़ा है. सबसे ज्यादा नुकसान सरसों की फसल पर हुआ है. सरसों पर आई फलियां पूरी तरह से खराब हो गई है. जिसके चलते उसके अंदर से बने सरसों के दाने भी खाली हो गए.

बारिश से किसानों की फसलें हुई तबाह
undefined

किसानों की माने तो उनकी करीब 90 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई है. किसानो का कहना है कि जब उन्होंने सुबह उठकर देखा तो उनकी साल भर की मेहनत बर्बाद हो चुकी थी. जिसके चलते रोहतक के किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक हो हरियाणा में बारिश के आसार हैं.


रोहतकः गुरुवार को प्रदेश में हुई बारिश और ओलावृष्टी ने किसानों की और भी परेशानी बढ़ा दी है. सुबह-सुबह किसानों की आंख भी नहीं खुली थी कि कुदरत ने उनकी एक साल की मेहनत पर पानी फेर दिया.

rainfall farmers crops
बारिश से किसानों की फसलें हुई तबाह
undefined

सरसों, गेंहू और सब्जीयों पर ओलावृष्टि का काफी बूरा प्रभाव पड़ा है. सबसे ज्यादा नुकसान सरसों की फसल पर हुआ है. सरसों पर आई फलियां पूरी तरह से खराब हो गई है. जिसके चलते उसके अंदर से बने सरसों के दाने भी खाली हो गए.

बारिश से किसानों की फसलें हुई तबाह
undefined

किसानों की माने तो उनकी करीब 90 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई है. किसानो का कहना है कि जब उन्होंने सुबह उठकर देखा तो उनकी साल भर की मेहनत बर्बाद हो चुकी थी. जिसके चलते रोहतक के किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक हो हरियाणा में बारिश के आसार हैं.


Download link 
https://we.tl/t-H4ts8h2BZJ
13 files 

किसानो पर एक बार फिर पडा कुदरत का कहर 
: किसानो की आंख खुलने से पहले बर्बाद हुई किसानो की फसल
: वीरवार की सुबह झज्जर सहित विभिन्न इलाको में हुई जमकर हुई ओलावृष्टि
: चारो तरफ बिछी सफेद चादर 
: किसानो फसल हुई बर्बाद 
: सरसों की फसल में भारी नुकसान 
: किसानो की सालभर की मेहनत हुई बर्बाद
एंकर 
एक बार फिर किसानो पर कुदरत का कहर पडा है। वीरवार की सुबह हुई ओलावृष्टि ने किसानो पर ऐसी मार मारी की वो उठ नही पाए। सुबह-सुबह किसानो की आंख भी नही खुली थी कि कुदरत ने उनकी एक साल की मेहनत पर पानी फेर दिया। सरसों, गेंहू व सब्जीयों पर ओलावृष्टि का काफी प्रभाव पडा। सबसे ज्यादा नुकसान सरसों की फसल पर हुआ है। सरसों पर आई फलियां पूरी तरह से फट गई। उसके अंदर से बने सरसों के दाने खाली हो गए। किसानो की माने तो करीब 90 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई है। 
वीओ 1
किसानो का कहना है कि वो सो रहे थे , सुबह उठकर देखा तो उनकी साल भर की मेहनत बर्बाद हो चुकी थी। किसानो के अनुसार पचास ग्राम से ज्यादा भारी-भारी ओले पडे है। जिसने सरसो की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। 
किसानो की मंाग की सरकार तुरंत प्रभाव से किसानो की फसलो की गिरदावरी कराकर उन्हे मुआवजा राशि दी जाए। 
बाइट: अनील व वेदव्रत किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.