रोहतक: प्रदेश में हो रही बेमौसम बारिश के साथ-साथ आसमानी बिजली का भी कहर जारी है. जिले के इंदरगढ़ गांव में आसमानी बिजली गिरने से घर के तामाम इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गए. यहीं नहीं कई मकानों में दरारें तक आ गई हैं. एक घर की सीढ़ियां तो बुरी तरह टूट गई हैं. पीड़ितों के अनुसार घर पर आसमानी बिजली गिरने के बाद उन्होंने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई.
पीड़ित यशपाल के ने बताया कि वो अपने घर में मोबाइल देख रहा था. अचानक आसमानी बिजली उनके मकान पर गिरी. जिसके बाद सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गया. यशपाल ने बताया कि बिजली के बल्ब,इनवर्टर, एलईडी सहित बिजली की फिटिंग भी जल गई. जिसके चलते उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हुआ है.
गौरतलब है कि यशपाल के मकान के साथ-साथ आसपास के घरों में भी आसमानी बिजली गिरने से नुकसान हुआ है. आसपास के घरों में छत तक जाने वाली सीढ़ियां पर आसमानी बिजली का असर हुआ और सीढ़िया पूरे तरीके से टूट गई. जिसके बाद कई घरों में नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद पहुंचे किसान नेता गुरनाम चढूनी, आगे की रणनीति पर की गई चर्चा
इस संबंध में गांव के सरपंच सुभाष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आसमानी बिजली गिरी है. इसलिए मकान का मुआयना करने के लिए पहुंचे, तो देखा कि पीड़ित का काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से बे मौसम की बारिश जारी है. इसके साथ साथ कई जगहों पर आसमानी बिजली गिरने का मामला सामने आ चुका है.