रोहतक: लॉकडाउन के दौरान लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं किसी कार्यक्रम और समारोह का आयोजन पर भी प्रतिबंध लगा है. ऐसे में रोहतक की जिला मजिस्ट्रेट ने रात को कोर्ट खुलाकर स्थानीय युवक की शादी मैक्सिकन लड़की से कराई.
दरअसल, रोहतक के सूर्य कॉलोनी के निरंजन कश्यप और मैक्सिको की रहने वाली डायना को शादी करनी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में जिला मजिस्ट्रेट ने स्पेशल कोर्ट को रात 8 बजे खुलवाकर प्रेमी युगल को शादी के पवित्र बंधन में बंधवाया. इस मौके पर लड़के के पिता और लड़की की मां बतौर गवाह मौजूद रही. वहीं लॉकडाउन के दौरान हुई इस अनोखी शादी में डीसी ऑफिस के कुछ कर्मचारी भी शामिल हुए.
ऐसे आगे बढ़ी लव स्टोरी
नविवाहित निरंजन ने बताया कि कि 2017 में उसकी डायना से बात एक ऑनलाइन कोर्स के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और बाद में दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर 2018 में डायना निरंजन से मिलने रोहतक आई. जहां उसके परिवार ने उसका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद डायना और निरंडजन ने सगाई की और फिर डायना वापस मैक्सिको चली गई. इसके बाद डायना शादी के लिए फरवरी को भारत आई, लेकिन 18 मार्च को होने वाली शादी लॉकडाउन के चलते कैंसिल हो गई.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: लॉकडाउन के बढ़ते ही लघु सचिवालय में लगी मूवमेंट पास के लिए भीड़
वहीं निरंजन से शादी करने वाली डायना ने बताया कि वो रोहतक में रहकर काफी खुश हैं. उन्हें यहां बहुत अच्छा लगता है और वो आने वाले वक्त में भी यहीं रहना चाहती हैं. वहीं डायना की मम्मी मरियम ने कहा कि डायना रोहतक में आकर रम गई है और अब वो घर के सभी काम भी खुद करती है.