रोहतक: शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों और आ रहे होली के पर्व को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जगह-जगह वैक्सीनेशन कैंप लगाने शुरू कर दिए हैं, जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंच रहे लोग कोरोना का टीका लगा रहे हैं.
इसके साथ ही डॉक्टर्स ने होली के त्योहार को लेकर फैली लोगों में भ्रांतियों को भी दूर किया. डॉक्टर्स के कहा कि कोरोना पानी से नहीं फैलता है. लोगों में ये डर है कि होली के त्योहार पर कहीं पानी से भीगने पर उन्हें कोरोना ना हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं है.
वहीं दूसरी ओर डॉक्टर्स ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो है ज्यादा से ज्यादा संख्या में नजदीकी वैक्सीन कैंप में आएं और वैक्सीन लगवाएं, ताकि कोरोना महामारी से निजात पाया जा सके.
ये भी पढ़िए: सोहना में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लगाया गया शिविर
रोहतक के सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला कहा कि लोग भीड़भाड़ वाली जगह से बचें, मास्क लगाकर ही बाहर निकलें और उचित दूरी बनाएं रखें. ऐसा करके कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है.