रोहतक: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों विधेयकों को खिलाफ देशभर में प्रदर्शन चल रहा है. हरियाणा में किसान की मांगों को लेकर कांग्रेसी नेता लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, लेकिन यहां गौर करने वाली बात ये कि क्या ये सभी सरकार के खिलाफ जो आंदोलन कर रहे हैं, उनका मकसद किसानों को न्याय दिलाना है? ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है कि कुछ लोग सिर्फ मीडिया के सुर्खियों में बने रहने के लिए भी आंदोलन कर रहे हैं.
ताजा मामला हरियाणा के रोहतक जिले में देखने को मिला. जहां महम से कांग्रेस के पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी और किसान यूनियन अंबा के प्रदेश अध्यक्ष बल्लू प्रधान के बीच किसी बात को लेकर धक्का मुक्की हो गई और एक दूसरे को गाली देने लगे. जिसमें मौजूद कलानौर विधायक शकुंतला खटक ने भी किसान यूनियन अंबा के प्रदेश प्रधान को झाड़ दिया.
बता दें कि, रोहतक में भी किसान सरकार की ओर से लगाए गए विधेयकों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. यहां पर किसानों को समर्थन देने के लिए पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा और विधायक शकुंतला खटक भी पहुंची. यहां पर दांगी लोगों को संबोधित कर रहे थे तो बीच में दूसरे कांग्रेसी नेता बीच में बोल पड़े, उनको भी दांगी ने चुप होने की नसीहत दे डाली.
ये भी पढ़ें:-दुष्यंत कुर्सी से चिपके हैं, हरसिमरत की तरह दें इस्तीफा: अजय यादव
मीडिया से बात करते हुए पूर्व कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी और रोहतक से विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि सरकार आढ़ती और किसान का रिश्ता तोड़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जब ये बिल किसानों के हित हमें हैं तो किसान इन बिलों को विरोध क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है.