रोहतक: कांग्रेस ने बीजेपी की नीतियों और गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने के विरोध में रोहतक में प्रदर्शन किया. इस दौरान डीसी को ज्ञापन सौंपने गए कांग्रेसियों ने गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की. जहां कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई.
रोहतक में कांग्रेस का प्रदर्शन
दरअसल, प्रदेश भर में हरियाणा कांग्रेस की ओर से बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रोहतक में भी कांग्रेस की ओर प्रदर्शन किया गया, लेकिन कांग्रेस नेताओं का सब्र का बांध उस वक्त टूट गया. जब प्रशासन के उच्च अधिकारी ज्ञापन लेने के लिए गेट पर नहीं आए.
कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की
इस बात से नाराज कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने गेट पर लगे ताले को तोड़ डीसी कार्यालय में घुसने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच में हल्की धक्का-मुक्की भी हुई. बाद में डीसी ने अपने ऑफिस से नीचे आकर ज्ञापन लिया.
बीजेपी पर बरसे कांग्रेस विधायक
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि रोहतक की जनता बीजेपी से परेशान है. लोगों को पीने का साफ पानी तक नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार की ओर से अमृत योजना चलाई जा रही है. जो कहीं भी नजर नहीं आ रही है. बत्रा ने कहा कि योजना के नाम पर घोटाला हो रहा है. जिसकी जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- हारे नेताओं को एडजस्ट करने की तैयारी में BJP, राज्यसभा जा सकते हैं कैप्टन अभिमन्यु