ETV Bharat / state

किसानों को छोटे दाने और लस्टर लॉस से पूरी छूट देकर एक-एक दाना खरीदे सरकार- दीपेंद्र हुड्डा - rohtak news today

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Congress MP Deepender Hooda) ने रविवार को रोहतक में किलोई अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान हुड्डा ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने किसानों के फसल के नुकसान की पूरी भरपाई करने की मांग की.

Deepender Hooda Mandi Visit
Congress MP Deepender Hooda
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 7:22 AM IST

रोहतक: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को किलोई अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात कर फसल खरीद को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि लस्टर लॉस, नमी के नाम पर मंडियों में फसल लेकर पहुंच रहे किसानों की गाड़ियां लौटाई जा रही हैं. एक तरफ हैफेड द्वारा होने वाली खरीद का काम बंद है तो दूसरी तरफ मेरी फसल मेरा ब्योरा का सरकारी पोर्टल भी बंद पड़ा है. हर बार जरुरत के समय सरकारी पोर्टल काम करना बंद कर देता है.

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सवाल किया कि अगर सरकार लगातार खरीद कर रही है तो फिर मंडियों में ये ढेरियां किसकी हैं. मंडियों में न बारदाने का प्रबंध है, ना ही उठान का और न ही भुगतान की कोई व्यवस्था है. उन्होंने मांग की कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को छोटे दाने, नमी, बदरंग गेहूं और लस्टर लॉस से पूरी छूट दी जाए और मंडियों में आ रहे गेहूं के एक-एक दाने की खरीद की जाए. हुड्डा ने ये भी कहा कि सरकार किसानों की मदद करना तो दूर वैल्यू कट जैसे आदेश जारी करके उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है.

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने ओल्ड पेंशन स्कीम का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकारों की तर्ज पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी. उन्होंने सवाल किया कि जब राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम दे सकती है तो हरियाणा की भाजपा सरकार कर्मचारियों की मांग क्यों नहीं मान रही है.

इसके अलावा कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले हरियाणा विकास, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, किसानों, खिलाड़ियों के मान-सम्मान, गन्ने के भाव, पेंशन में नंबर 1 पर था. आज वही हरियाणा विकास में पिछड़ कर 19वें पायदान पर. और बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार और कर्जे में नंबर 1 बन गया.

ये भी पढ़ें- सरसों की फसल निकालते समय थ्रेसर में आया श्रमिक, मौके पर मौत

रोहतक: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को किलोई अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात कर फसल खरीद को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि लस्टर लॉस, नमी के नाम पर मंडियों में फसल लेकर पहुंच रहे किसानों की गाड़ियां लौटाई जा रही हैं. एक तरफ हैफेड द्वारा होने वाली खरीद का काम बंद है तो दूसरी तरफ मेरी फसल मेरा ब्योरा का सरकारी पोर्टल भी बंद पड़ा है. हर बार जरुरत के समय सरकारी पोर्टल काम करना बंद कर देता है.

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सवाल किया कि अगर सरकार लगातार खरीद कर रही है तो फिर मंडियों में ये ढेरियां किसकी हैं. मंडियों में न बारदाने का प्रबंध है, ना ही उठान का और न ही भुगतान की कोई व्यवस्था है. उन्होंने मांग की कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को छोटे दाने, नमी, बदरंग गेहूं और लस्टर लॉस से पूरी छूट दी जाए और मंडियों में आ रहे गेहूं के एक-एक दाने की खरीद की जाए. हुड्डा ने ये भी कहा कि सरकार किसानों की मदद करना तो दूर वैल्यू कट जैसे आदेश जारी करके उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है.

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने ओल्ड पेंशन स्कीम का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकारों की तर्ज पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी. उन्होंने सवाल किया कि जब राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम दे सकती है तो हरियाणा की भाजपा सरकार कर्मचारियों की मांग क्यों नहीं मान रही है.

इसके अलावा कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले हरियाणा विकास, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, किसानों, खिलाड़ियों के मान-सम्मान, गन्ने के भाव, पेंशन में नंबर 1 पर था. आज वही हरियाणा विकास में पिछड़ कर 19वें पायदान पर. और बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार और कर्जे में नंबर 1 बन गया.

ये भी पढ़ें- सरसों की फसल निकालते समय थ्रेसर में आया श्रमिक, मौके पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.