रोहतक: कलानौर से कांग्रेस विधायक शकुंतला खट्टक कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत जनसमस्या को लेकर रोहतक नगर निगम कार्यलाय पर पहुंची. बिजली, पानी, कचरे के ढेर जैसी समस्याओं को लेकर उन्होंने निगम कमिश्नर से मुलाकात की. कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायत देने के बाद हम दो महीने तक इंतजार करेंगे. अगर फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो आरपार की लड़ाई की जाएगी.
कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक बिजली, पानी, सीवर, धर्मशाला में गंदे पानी की समस्या, कचरा निवारण जैसी समस्याओं को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंची थी. कलानौर विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनियों की जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक रोहतक नगर निगम कार्यालय स्थानीय लोगों के साथ पहुंची. इस दौरान उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर धीरेंद्र को कड़ी फटकार लगाई और जन समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए.
शकुंतला खटक ने बताया कि रोहतक जिले में अनेक जनसमस्याएं हैं. जिनका समाधान नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि ज्यादातर समस्याएं बिजली, पानी, सीवर को लेकर आ रही हैं. जिसके बाद लोग उनके पास आए और वो नगर निगम कार्यालय में जन समस्याओं को लेकर पहुंची है. उन्होंने कहा कि गांव में जन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. ऐसे में लोग कांग्रेस की ओर देख रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की एकतरफा जीत होगी.
उन्होंने कहा कि आज बीजेपी सरकार में हर वर्ग परेशान है. किसान से लेकर सरपंच तक सड़कों पर आने को मजूबर हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवालिया निकल चुका है. ऐसे में लोग अब कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं. उन्होंने दावा किया आम जनता बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार से दुखी हो चुकी है. इसलिए अबकी बार हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहूमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.