रोहतक: सीएम मनोहर लाल अपने बैड कैरेक्टर वाले बयान पर कयाम है. उन्होंने एक बार फिर कहा कि विकास चौधरी पर 13 संगीन मामले दर्ज है. ऐसे अपराधी को कांग्रेस ने प्रवक्ता बनाया था.
सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके घर पत्थर के होते हैं, वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते हैं. सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों में ऐसे अपराधी पनपते थे. हालांकि सीएम मनोहर लाल ने विकास चौधरी की हत्या की निंदा की. उन्होंने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. पुलिस अपना काम कर रही है जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा.