ETV Bharat / state

राष्ट्रीय शोक के चलते मुख्यमंत्री का रोहतक दौरा हुआ था स्थगित, अब मंगलवार को आएंगे सीएम - haryana latest news

सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक (national mourning) की घोषणा की थी. राष्ट्रीय शोक के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल का रोहतक दौरा भी स्थगित कर दिया था. अब सीएम मंगलवार को रोहतक आएंगे.

Manohar lal khattar
Manohar lal khattar
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 7:01 PM IST

रोहतक: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का मुंबई में रविवार को निधन हो गया. लता दीदी की याद में केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक (National Mourning) घोषित किया था. 6 फरवरी और 7 फरवरी, 2022 को राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा. पूरे देश में इस दौरान देश का तिरंगा झंडा झुका रहेगा. लता मंगेशकर ने रविवार सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली. ब्रीच कैंडी अस्पताल के मुताबिक, स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुआ. निधन के वक्त उनकी उम्र करीब 92 साल थी.

वहीं राष्ट्रीय शोक के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) का रोहतक दौरा स्थगित कर दिया गया था. रोहतक दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल को 6 फरवरी को हिसार रोड एवं पुरानी सब्जी मंडी रोड पर स्थित दुकानों के पुनर्निर्माण का शिलान्यास करना था. इसके साथ ही सेक्टर 21 में महाराजा अग्रसेन सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना था. जबकि 7 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करनी थी. वहीं अब सीएम के रोहतक दौरे की नई तारीख निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक

सीएम मनोहर लाल खट्टर अब 8 फरवरी को रोहतक आएंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सीएम मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे हेलीकॉप्टर के जरिए चंडीगढ़ से रोहतक आएंगे. फिर वे पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय पहुंचेंगे. सबसे पहले यहीं पर सेक्टर-21 के सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन और दुकानों को शिफ्ट व सड़क को चौड़ा करने का कार्य का शिलान्यास करेंगे. फिर महाविद्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे.

रोहतक के डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि सीएम के दौरे के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. सीएम के कार्यक्रम के दौरान एसपी सुरक्षा के प्रबंधों के ऑवर ऑल इंचार्ज होंगे तथा कोविड-19 हिदायतों अनुसार सभी कार्यक्रम स्थलों पर सामाजिक दूरी आदि का पालन करवायेंगे. इसके अलावा अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. सीएम के दौरे के चलते नगर निगम की सीमा में ड्रोन, गलाइडर्स, मानव रहित उडने वाली वस्तुएं तथा एरियल कवरेज पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का मुंबई में रविवार को निधन हो गया. लता दीदी की याद में केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक (National Mourning) घोषित किया था. 6 फरवरी और 7 फरवरी, 2022 को राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा. पूरे देश में इस दौरान देश का तिरंगा झंडा झुका रहेगा. लता मंगेशकर ने रविवार सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली. ब्रीच कैंडी अस्पताल के मुताबिक, स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुआ. निधन के वक्त उनकी उम्र करीब 92 साल थी.

वहीं राष्ट्रीय शोक के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) का रोहतक दौरा स्थगित कर दिया गया था. रोहतक दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल को 6 फरवरी को हिसार रोड एवं पुरानी सब्जी मंडी रोड पर स्थित दुकानों के पुनर्निर्माण का शिलान्यास करना था. इसके साथ ही सेक्टर 21 में महाराजा अग्रसेन सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना था. जबकि 7 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करनी थी. वहीं अब सीएम के रोहतक दौरे की नई तारीख निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक

सीएम मनोहर लाल खट्टर अब 8 फरवरी को रोहतक आएंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सीएम मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे हेलीकॉप्टर के जरिए चंडीगढ़ से रोहतक आएंगे. फिर वे पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय पहुंचेंगे. सबसे पहले यहीं पर सेक्टर-21 के सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन और दुकानों को शिफ्ट व सड़क को चौड़ा करने का कार्य का शिलान्यास करेंगे. फिर महाविद्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे.

रोहतक के डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि सीएम के दौरे के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. सीएम के कार्यक्रम के दौरान एसपी सुरक्षा के प्रबंधों के ऑवर ऑल इंचार्ज होंगे तथा कोविड-19 हिदायतों अनुसार सभी कार्यक्रम स्थलों पर सामाजिक दूरी आदि का पालन करवायेंगे. इसके अलावा अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. सीएम के दौरे के चलते नगर निगम की सीमा में ड्रोन, गलाइडर्स, मानव रहित उडने वाली वस्तुएं तथा एरियल कवरेज पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.