रोहतक: सीएम मनोहर लाल का लोकसभा चुनाव को लेकर रोहतक से बड़ा बयान सामने आया है. सीएम ने कहा है कि मतदान में अभी 12 दिन का समय शेष है. प्रदेश में जो वातावरण होना चाहिए वो बना हुआ है. जैसै-जैसै चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. लोगों में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है.
सरकार ने हरियाणा में व्यवस्था का माहौल दिया है. इस बार बीजेपी हरियाणा में 10 की 10 सीट जीतेगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर सीएम ने कहा कि दोनों के परिणामों के लेकर सभी बहुत उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं. जिस प्रकार एक का कांटा जींद में निकला उसी तरह इनका सोनीपत और रोहतक में निकलेगा.
रोहतक और सोनीपत में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विचार किया जाएगा. वहीं सीएम ने किसानों की गेंहू की फसल में आगजनी को लेकर भी कहा कि किसानों के नुकसान की भरपाई की जाएगी.