ETV Bharat / state

सीएम ने राहुल गांधी को फिर कहा 'पप्पू', बोले- ना उसे गिनती आती है ना ही हिसाब-किताब - पीएम

सीएम ने पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर भी बयान दिया. यहां तक कि सीएम ने राहुल गांधी को पीएम पद का दावेदार ही नहीं माना. सीएम का कहना है कि इस चुनाव में पीएम मोदी के सामने कोई नहीं है, फिर भी चुनाव है और इसलिए ये चुनाव किया जा रहा है.

सीएम खट्टर ने रोहतक में राहुल गांधी को कहा पप्पू (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 7:56 PM IST

रोहतक: सीएम मनोहर लाल लगातार खुलकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं. रोहतक में सीएम ने सोमवार को राहुल गांधी को एक बार फिर पप्पू कह दिया. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी को ना गिनती आती है और ना ही वो हिसाब-किताब कर पाते हैं.

बता दें कि सीएम मनोहर लाल बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान सीएम ने पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर भी बयान दिया. यहां तक कि सीएम ने राहुल गांधी को पीएम पद का दावेदार ही नहीं माना. सीएम का कहना है कि इस चुनाव में पीएम मोदी के सामने कोई नहीं है, फिर भी चुनाव है और इसलिए ये चुनाव किया जा रहा है.

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर, वीडियो देखें.

इससे पहले सीएम खट्टर ने शुक्रवार को भी कहा था कि कांग्रेस का जो भी प्रत्याशी उनके पास वोट मांगने आए उससे ये पूछें कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया है. कांग्रेस की चौथी पीढ़ी के एक पप्पू आ गए हैं, जो कभी 72 हजार रुपये महीना कहते हैं तो कभी 72 हजार रुपये साल के कहते हैं.

रोहतक: सीएम मनोहर लाल लगातार खुलकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं. रोहतक में सीएम ने सोमवार को राहुल गांधी को एक बार फिर पप्पू कह दिया. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी को ना गिनती आती है और ना ही वो हिसाब-किताब कर पाते हैं.

बता दें कि सीएम मनोहर लाल बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान सीएम ने पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर भी बयान दिया. यहां तक कि सीएम ने राहुल गांधी को पीएम पद का दावेदार ही नहीं माना. सीएम का कहना है कि इस चुनाव में पीएम मोदी के सामने कोई नहीं है, फिर भी चुनाव है और इसलिए ये चुनाव किया जा रहा है.

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर, वीडियो देखें.

इससे पहले सीएम खट्टर ने शुक्रवार को भी कहा था कि कांग्रेस का जो भी प्रत्याशी उनके पास वोट मांगने आए उससे ये पूछें कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया है. कांग्रेस की चौथी पीढ़ी के एक पप्पू आ गए हैं, जो कभी 72 हजार रुपये महीना कहते हैं तो कभी 72 हजार रुपये साल के कहते हैं.

Download link 
10 files 
ROHTAK-BJP CANDIDATE NOMINATION-06 SPEECH OM PARKASH DHANKAHR.mp4 
ROHTAK-BJP CANDIDATE NOMINATION--08 SPEECH CAPTAIN ABHIMANYU.mp4 
ROHTAK-BJP CANDIDATE NOMINATION-02.mp4 
ROHTAK-BJP CANDIDATE NOMINATION-04 BYTE CM KHATTAR.mp4 
ROHTAK-BJP CANDIDATE NOMINATION-SPEECH CM.mp4 
+ 5 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.