रोहतक: सीएम मनोहर लाल लगातार खुलकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं. रोहतक में सीएम ने सोमवार को राहुल गांधी को एक बार फिर पप्पू कह दिया. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी को ना गिनती आती है और ना ही वो हिसाब-किताब कर पाते हैं.
बता दें कि सीएम मनोहर लाल बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान सीएम ने पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर भी बयान दिया. यहां तक कि सीएम ने राहुल गांधी को पीएम पद का दावेदार ही नहीं माना. सीएम का कहना है कि इस चुनाव में पीएम मोदी के सामने कोई नहीं है, फिर भी चुनाव है और इसलिए ये चुनाव किया जा रहा है.
इससे पहले सीएम खट्टर ने शुक्रवार को भी कहा था कि कांग्रेस का जो भी प्रत्याशी उनके पास वोट मांगने आए उससे ये पूछें कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया है. कांग्रेस की चौथी पीढ़ी के एक पप्पू आ गए हैं, जो कभी 72 हजार रुपये महीना कहते हैं तो कभी 72 हजार रुपये साल के कहते हैं.