रोहतक लघु सचिवालय स्थित सीटीएम (सिटी मजिस्ट्रेट) ऑफिस के सेवादार के खिलाफ सोमवार देर रात आर्य नगर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि नौकरी के समय इस सेवादार ने झूठा शपथ पत्र दिया था. पुलिस जांच में सेवादार के खिलाफ 9 आपराधिक केस दर्ज मिले. सीटीएम ने ही एसपी रोहतक को इस मामले में शिकायत दी थी. जांच के बाद अब केस दर्ज हुआ है.
रोहतक के लाखनमाजरा गांव के दलजीत सिंह की 5 फरवरी 2019 को लघु सचिवालय स्थित सीटीएम ऑफिस में सेवादार के तौर पर नियुक्ति हुई थी. नियुक्ति के दौरान उसने शपथ पत्र दिया था कि उसके खिलाफ कोई भी आपराधिक केस दर्ज नहीं है और ना ही किसी कोर्ट में कोई मामला लंबित है. इस सेवादार की नियुक्ति बीसी ए कैटेगरी में हुई थी. दलजीत ने शपथ पत्र में कहा था कि उसके द्वारा दी गई तमाम सूचना सही है.
बाद में सेवादार के चरित्र पत्र का एसपी ऑफिस की ओर से सत्यापन किया गया. जिसमें पता चला कि दलजीत सिंह के खिलाफ 9 आपराधिक केस दर्ज हैं. ऐसे में सीटीएम मोहित कुमार ने एसपी रोहतक को इस बारे में लिखित शिकायत दे दी. इस शिकायत में कहा गया है कि इस सेवादार ने शपथ पत्र में तथ्यों को छुपाया है और झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत किया है. इसलिए दलजीत सिंह के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाए. एसपी के आदेश के बाद आर्य नगर पुलिस स्टेशन की टीम ने मामले की जांच की. जांच के बाद आरोपी सेवादार दलजीत सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया.