ETV Bharat / state

बस मालिक की हत्या का मामला, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया - Etv Bharat Haryana

बस मालिक की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार (Murder accused arrested in Rohtak) किया है. इससे पहले पुलिस ने हत्या के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

bus owner murdered in rohtak
bus owner murdered in rohtak
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 10:36 PM IST

रोहतक: 7 मार्च को रिटौली गांव में बस मालिक की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार (Murder accused arrested in Rohtak) किया है. इससे पहले पुलिस ने हत्या के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी को आज जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है.

पुलिस जानकारी के अनुसार रिटौली निवासी हंसराज उर्फ हंसे अपनी बस चलता था. 7 मार्च 2022 को वह गांव से बस लेकर रवाना हुआ. कुछ ही दूर जाने के बाद तीन बाइक सवारों ने बस के सामने बाइक खड़ी कर दी और हंसराज से मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद आरोपियों ने हंसराज को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. हंसराज को गंभीर हालत में पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की घटना की सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मृतक केे भाई जय सिंह के बयान दर्ज किए.

ये भी पढ़ें- दो सगे भाईयों की हत्या मामला: सामने आया गैंगस्टर काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन

जयसिंह के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने इस वारदात में शामिल रहे दिल्ली के बकरवाला के मोहित उर्फ सीटा को आज गिरफ्तार किया है. जबकि हत्या में शामिल रहे पांच आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है. एसएचओ ने बताया कि अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड को आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: 7 मार्च को रिटौली गांव में बस मालिक की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार (Murder accused arrested in Rohtak) किया है. इससे पहले पुलिस ने हत्या के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी को आज जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है.

पुलिस जानकारी के अनुसार रिटौली निवासी हंसराज उर्फ हंसे अपनी बस चलता था. 7 मार्च 2022 को वह गांव से बस लेकर रवाना हुआ. कुछ ही दूर जाने के बाद तीन बाइक सवारों ने बस के सामने बाइक खड़ी कर दी और हंसराज से मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद आरोपियों ने हंसराज को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. हंसराज को गंभीर हालत में पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की घटना की सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मृतक केे भाई जय सिंह के बयान दर्ज किए.

ये भी पढ़ें- दो सगे भाईयों की हत्या मामला: सामने आया गैंगस्टर काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन

जयसिंह के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने इस वारदात में शामिल रहे दिल्ली के बकरवाला के मोहित उर्फ सीटा को आज गिरफ्तार किया है. जबकि हत्या में शामिल रहे पांच आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है. एसएचओ ने बताया कि अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड को आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.