रोहतक: बीएसपी और एलएसपी ने हरियाणा लोकसभा सीटों के लिए दस में से छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. रोहतक में बहुजन समाज पार्टी के हरियाणा के प्रभारी डॉ. मेघराज और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमों राजकुमार सैनी ने साझा प्रेस वार्ता कर पार्टियों के सांझे उम्मीदवारों की घोषणा की.
रोहतक से किशन लाल पांचाल, हिसार से सुरेंद्र शर्मा, फरीदाबाद से रणधीर मान, करनाल से पंकज चौधरी, भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से रमेश राव पायलट के नामों की घोषणा की गई है. अन्य चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की जल्द घोषणा कर दी जाएगी.
बीएसपी और एलएसपी ने हरियाणा में सबसे पहले और पहली लिस्ट जारी कर बाजी मार ली है. राजकुमार सैनी और मेघराज ने सभी दस सीटों पर जीत की दावेदारी की है. राजकुमार सैनी ने कहा कि सबसे पहले हमारे लोकसभा सीटों के 6 उम्मीदवारों की घोषणा दोनों पार्टियों की सहमति के बाद घोषणा की है.
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर और अपने घोषणा पत्र पर कहा जो पार्टी 70 साल से अपने घोषणा पत्र में गरीबी, बेरोजगारी हटाओ, किसान बचाओ के नारे लगाती रही, नेहरू से लेकर अब तक 12 बार राज कर चुकी है. उस पार्टी के दोगले वायदों से और इनके घोषणा पत्रों से जनता का क्या सरोकार है. लोगों की पंद्रह दिनों तक घोषणा पत्रों की नौटंकी चलनी है उसके बाद घोषणा पत्र दिखाई नहीं देते. हमारी लड़ाई किसान, मजदूर व्यापारी के लिए है.