ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: हरियाणा में बीएसपी और एलएसपी की पहली लिस्ट जारी, 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित - haryana

बीएसपी और एलएसपी ने हरियाणा में सबसे पहले और पहली लिस्ट जारी कर बाजी मार ली है. सबसे पहले 6 उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी की है. साथ ही राजकुमार सैनी और मेघराज ने सभी दस सीटों पर जीत की दावेदारी की है.

बीएसपी और एलएसपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 10:27 PM IST

रोहतक: बीएसपी और एलएसपी ने हरियाणा लोकसभा सीटों के लिए दस में से छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. रोहतक में बहुजन समाज पार्टी के हरियाणा के प्रभारी डॉ. मेघराज और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमों राजकुमार सैनी ने साझा प्रेस वार्ता कर पार्टियों के सांझे उम्मीदवारों की घोषणा की.

रोहतक से किशन लाल पांचाल, हिसार से सुरेंद्र शर्मा, फरीदाबाद से रणधीर मान, करनाल से पंकज चौधरी, भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से रमेश राव पायलट के नामों की घोषणा की गई है. अन्य चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की जल्द घोषणा कर दी जाएगी.

बीएसपी और एलएसपी की साझी प्रेस वार्ता

बीएसपी और एलएसपी ने हरियाणा में सबसे पहले और पहली लिस्ट जारी कर बाजी मार ली है. राजकुमार सैनी और मेघराज ने सभी दस सीटों पर जीत की दावेदारी की है. राजकुमार सैनी ने कहा कि सबसे पहले हमारे लोकसभा सीटों के 6 उम्मीदवारों की घोषणा दोनों पार्टियों की सहमति के बाद घोषणा की है.

राजकुमार सैनी, एलएसपी

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर और अपने घोषणा पत्र पर कहा जो पार्टी 70 साल से अपने घोषणा पत्र में गरीबी, बेरोजगारी हटाओ, किसान बचाओ के नारे लगाती रही, नेहरू से लेकर अब तक 12 बार राज कर चुकी है. उस पार्टी के दोगले वायदों से और इनके घोषणा पत्रों से जनता का क्या सरोकार है. लोगों की पंद्रह दिनों तक घोषणा पत्रों की नौटंकी चलनी है उसके बाद घोषणा पत्र दिखाई नहीं देते. हमारी लड़ाई किसान, मजदूर व्यापारी के लिए है.

रोहतक: बीएसपी और एलएसपी ने हरियाणा लोकसभा सीटों के लिए दस में से छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. रोहतक में बहुजन समाज पार्टी के हरियाणा के प्रभारी डॉ. मेघराज और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमों राजकुमार सैनी ने साझा प्रेस वार्ता कर पार्टियों के सांझे उम्मीदवारों की घोषणा की.

रोहतक से किशन लाल पांचाल, हिसार से सुरेंद्र शर्मा, फरीदाबाद से रणधीर मान, करनाल से पंकज चौधरी, भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से रमेश राव पायलट के नामों की घोषणा की गई है. अन्य चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की जल्द घोषणा कर दी जाएगी.

बीएसपी और एलएसपी की साझी प्रेस वार्ता

बीएसपी और एलएसपी ने हरियाणा में सबसे पहले और पहली लिस्ट जारी कर बाजी मार ली है. राजकुमार सैनी और मेघराज ने सभी दस सीटों पर जीत की दावेदारी की है. राजकुमार सैनी ने कहा कि सबसे पहले हमारे लोकसभा सीटों के 6 उम्मीदवारों की घोषणा दोनों पार्टियों की सहमति के बाद घोषणा की है.

राजकुमार सैनी, एलएसपी

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर और अपने घोषणा पत्र पर कहा जो पार्टी 70 साल से अपने घोषणा पत्र में गरीबी, बेरोजगारी हटाओ, किसान बचाओ के नारे लगाती रही, नेहरू से लेकर अब तक 12 बार राज कर चुकी है. उस पार्टी के दोगले वायदों से और इनके घोषणा पत्रों से जनता का क्या सरोकार है. लोगों की पंद्रह दिनों तक घोषणा पत्रों की नौटंकी चलनी है उसके बाद घोषणा पत्र दिखाई नहीं देते. हमारी लड़ाई किसान, मजदूर व्यापारी के लिए है.

 Download link 
4 files 
Rohtak BSP LSP Candidate Announce Byte Rajkumar Saini.mp4 
Rohtak BSP LSP Candidate Announce Byte Meghraj BSP.mp4 
Rohtak BSP LSP Candidate Announce-2.mp4 
Rohtak BSP LSP Candidate Announce-1.mp4

पंद्रह दिनों तक घोषणा पत्रों की चलेगी नौटंकी -राजकुमार सैनी 
एलएसपी व् बीएसपी ने किये लोकसभा सीटों के छ उम्मीदवारों घोषित।
 
एंकर -बीएसपी व् एलएसपी गठबंधन की हरियाणा लोक सभा सीटों के लिए दस में से छ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। आज रोहतक में बहुजन समाज पार्टी के हरियाणा के प्रभारी डॉ मेघराज और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमों राजकुमार सैनी ने साँझा प्रेस वार्ता कर पार्टियों के  सांझे उम्मीदवारों की घोषणा की। रोहतक से किशन लाल पांचाल ,हिसार से सुरेंद्र शर्मा ,फरीदाबाद से रणधीर मान ,करनाल से पंकज चौधरी ,भिवानी -महेंद्रगढ़ सीट से रमेश राव पायलट के नामों की घोषणा की गई है। बाकि चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की जल्द घोषणा कर दी जाएगी। 
बीएसपी व् एलएसपी ने हरियाणा में सबसे पहले व् पहली लिस्ट जारी कर बाजी मार ली है। 
राजकुमार सैनी व् मेघराज ने सभी दस सीटों पर जीत की दावेदारी की है। 

वीओ -01 राजकुमार सैनी ने कहा कि आज सबसे पहले हमारे लोक सभा सीटों के 6 उम्मीदवारों की घोषणा दोनों पार्टियों की सहमति के बाद घोषणा की है जो कि रोहतक से किशन लाल पांचाल ,हिसार से सुरेंद्र शर्मा ,फरीदाबाद से रणधीर मान ,करनाल से पंकज चौधरी ,भिवानी -महेंद्रगढ़ सीट से रमेश राव पायलट के नामों की घोषणा की गई है। अन्य चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की जल्द घोषणा कर दी जाएगी।  कांग्रेस के घोषणा पत्र पर और अपने घोषणा पत्र पर कहा जो पार्टी 70 साल से अपने घोषणा पत्र में गरीबी बेरोजगारी हटाओं किसान बचाव के नारे लगाती रही नेहरू से लेकर 12 बार राज कर चुकी है उस पार्टी के दोगले वायदों से व् इनके घोषणा पत्रों से जनता से क्या सरोकार ,लोगो की पंद्रह दिनों तक घोषणा पत्रों की नौटंकी चलनी है उसके बाद घोषणा पत्र दिखाई नहीं देते। हमारी लड़ाई किसान ,मजदुर व्यापारी के लिए है। हर को रोजगार मिले।  चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा जहाँ से हुड्डा जहां से लड़ेंगे इसलिए मैंने अपनी सीट छोड़ रखी है। 

बाइट राजकुमार सैनी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी 
डॉ मेघराज   ,बहुजन समाज पार्टी-हरियाणा प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.