Download link
4 items
ROHTAK-CM MEEING-02 BYTE ML KHATTAR CM.mp4
68.6 MB
ROHTAK-CM MEETING-01 SHOTS.mp4
33.5 MB
ROHTAK-CM MEETING-03 BYTE ML KHATTAR CM.mp4
70.9 MB
ROHTAK-CM MEETING-04 BYTE SUBHASH BARALA.mp4
88.8 MB
एंकर-रोहतक में आज विधान सभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संगठन को मजबूत करने को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में सीएम मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बैठक ली। वही सीएम मनोहर लाल का विधान सभा चुनाव को लेकर कहा
हम विधान सभा के चुनाव के प्रचार में लग गए है,
पार्टी की मीटिंग की जा रही है, संगठन व अन्य बैठकों के बारे में चर्चा की है।
हमारे कामो को लेकर भी फीड बैक ली जा रही है,
केंद्र के नेताओं के रैली व जनसभाओ के बारे में रणनीति बनाई जा रही है। बारिश का मौसम भी उसके तहत हमे एक महीने का समय चुनाव प्रचार के लिए मिलेगा। लोक सभा चुनाव की तरह विधान सभा मे एक समान नीति बनेगी।
भर्तियों को लेकर कहा पुलिस व पटवारियों की भर्ती आ गई है। कर्मचारी चयन आयोग काम अपने हिसाब से करेगा।
विपक्ष द्वारा बीजेपी की नीति अच्छी कहने पर कहा
हमारी नीति की वे नकल उससे कोई आपत्ति नही मगर हमारी चुनावी लड़ाई होती है वह विचारधारा या काम करने की पद्दति पर होती है।
लोक सभा मे एक चहेरा था मगर विधान सभा मे हमारे पास चहेरा है या नहीं है, यह जनता ने चयन करना है।
प्रदेश में बढ़ते अपराध पर कहा जो अपराध बढ़ते है यह केवल विपक्ष द्वारा चलाया सोसा है,
अपराध बढ़ना नहीं चाहिए। सरकार एक्सपोज,कड़ी सजा दिलवा करवा सकते है,
वह समय चला गया जब पुलिस के सहारे राजनीति हंथकंडे अपनाए जाते थे।अब राजनीतिक सरक्षंण अपराधी मिलेगा नही।
हमारी पार्टी में शामिल होने का हक सब को है मगर हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए क्या वह जनता के हक में है उसका लाभ होगा उसे हम लेंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने भी आज की मीटिंग के बारे में बताते हुए बताया कि
आज संगठनात्मक बैठक हुई है जिसमें जिला, मंडल,कार्यसमितियों के बारे चर्चा हुई है,
आगामी बैठकों को लेकर चर्चा हुई।
जो भी अब हमारी बैठक होगी वह विधानसभा चुनाव को लेकर की जाएगी,हर बूथ स्तर पर बढ़ोतरी भी करेंगे।
दूसरी पार्टियों के नेताओं के शामिल होने पर कहा
सामान्य कार्यकर्ता हो या पूर्व मंत्री , विधायक,पूर्व विधायक शामिल हो रहे है और बहुत से नेताओं के शामिल होने की संभावनाएं है।
जेजेपी के स्थानीय एक नेता बीजेपी कार्यालय में शिष्टाचार के नाते आये थे जब वे शामिल होंगे सब को जानकारी दी जाएगी। किसी भी शर्त के आधार पर बीजेपी में शामिल नही कर रहे है।
बीजेपी में काम करने का भाव व बीजेपी की नीति के अनुसार काम करने पर शामिल हो रहे है,ऐसा कोई दल नही जिसके नेता बीजेपी में शामिल नही होना चाहते।
योग दिवस के समारोह में अमित शाह के राजनीतिक मायने पर कहा
आज वे सिर्फ आज विश्व योग दिवस के नाते शिरकत करने के लिए आये थे,हमारी नीतियों की दूसरा दल भी सहराना करता है यह अच्छी बात है।
जब उनका निचले स्तर पर भी संग़ठन मजबूत नही है,इस तरह सोचना दूर की बात है।इस तरह की लंबी परिक्रिया खड़ी होती।
बराला ने हुड्डा पर भी कटाक्ष किया उन्होंने वे पहले सोनीपत के रास्ते गाड़ी ले कर चले थे वह गाडी सोनीपत से बाहर नही निकल पायी, दूर दूर चंडीगड़ तःक जाने की संभावना नजर नही आती,इस बार भी जनता बीजेपी में विश्वाश जताएगी।
बाईट सीएम मनोहर लाल खट्टर
बाईट सुभाष बराला,प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी।