रोहतक: हरियाणा में चुनावी साल है और राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर करारे वार करने से पीछे नहीं हट रही है. इस बीच रोहतक से सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने भी नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बड़ा हमला किया है.
मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हुड्डा : हरियाणा के रोहतक में गौशालाओं के चेक देने पहुंचे बीजेपी के सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर वार करते हुए कहा है कि सीएम बनने को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. भविष्य में वे कभी भी कांग्रेस से मुख्यमंत्री नहीं बन सकेंगे.
युवाओं को बरगलाने की हो रही कोशिश : साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हुड्डा परिवार प्रदेश के युवाओं को बरगलाने की कोशिश कर रहा है और उन्हें गलत दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने युवाओं को ईमानदारी का रास्ता दिखाया है, जबकि हुड्डा परिवार युवाओं को बरगला रहा है, कांग्रेस सरकार आते ही पर्ची और खर्ची दोबारा शुरू करने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा कांग्रेस को अब समझ चुके हैं कि अब वे उनकी बातों में नहीं आएंगे.
गौ सेवा के लिए सरकार गंभीर : आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में गौशालाओं के लिए 34 करोड़ की राशि दी थी जिसमें रोहतक के गौशालाओं को अकेले 3 करोड़ रुपए की राशि मिली है और इसी सिलसिले में गौशालाओं को चेक देने के लिए अरविंद शर्मा रोहतक आए थे. उन्होंने चेक देते हुए कहा कि देश की सरकार हो या प्रदेश की सरकार दोनों गौ सेवा के लिए गंभीर है.