रोहतक: भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा आज रोहतक के मेडिकल कैंपस में लगभग 57 करोड़ की लागत से बनने वाले ओटी कम आईसीयू का उद्धघाटन किया. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.
रोहतक से भाजपा के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा का मानना है कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले केवल त्योहारों के चलते ही बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से करोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं इसका कारण नवंबर महीने में आए अनेकों त्यौहार हो सकता है. अरविंद शर्मा ने यह भी कहा कि लोग इस दौरान सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे थे जिसके कारण करोना के मामले बढ़ रहे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने करोना योद्धाओं की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस महामारी में डॉक्टरों का योगदान रहा है वह बेहतरीन है. जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना में काम करने वाले डॉक्टरों के बच्चों को एमबीबीएस कोटे से 5 प्रतिशत छूट देने की घोषणा भी की.
वहीं दूसरी ओर पीजीआई में हरियाणा सरकार का 55.3 करोड की लागत से 16 मोडूलर ओटी कम आईसीयू बना रही है. उन्होंने कहा इस आईसीयू में 66 बेड होंगे. जिसमें से लगभग आधे कोरोना पेसेंट के लिए रिजर्व होंगे. बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि चार सौ एकड़ में फैले पीजीआई को ओर हाईटेक बनाने के लिए सरकार वचनबद्ध है.
ये भी पढ़ें- स्कूलों में पैर पसार रहा है कोरोना, फरीदाबाद में मिले 7 छात्र और 6 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव