रोहतक: हरियाणा कांग्रेस में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा गुट के नेता काफी दिनों से ये राग अलाप रहे हैं कि अशोक तंवर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर भूपेन्द्र सिंह को कांग्रेस की कमान दी जाए.
इसी कड़ी में रोहतक से पूर्व विधायक बीबी बतरा ने कांग्रेस हाईकमान से मांग की है कि अनुभव को देखते हुए हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को उनके पद से हटा देना चाहिए क्योंकि चुनाव का समय बहुत नजदीक है और अशोक तंवर में अनुभव की कमी है.
बतरा ने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में पार्टी को करारी शिकस्त मिली है. उसको देखते हुए अब समय आ गया है कि चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष को बदलकर कांग्रेस को एकजुट किया जाए.
बीबी बतरा ने अशोक तंवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि अशोक तंवर संगठन को मजबूत करने के बजाए पार्टी में फूट डाल रहे हैं. उन्होंने ही पार्टी में गुटबाजी को बढ़ावा दिया है. बतरा ने कहा कि अशोक तंवर में इतनी क्षमता नहीं है कि वो प्रदेश का नेतृत्व संभाल सकें.